Mar 7, 2024

आधे दाम पर मिलेगी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर! कंपनी ला रही इसका छोटा वर्जन

Anshuman Sakalley

टोयोटा फॉर्च्यूनर

भारत में पॉपुलर एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत प्रीमियम सेगमेंट की है, लेकिन अब कंपनी इसकी खरीद आसान बनाने वाली है।

Credit: X

Honda Elevate Discount

सस्ती होगी फॉर्च्यूनर

कंपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी को कम दाम में पेश करने की योजना बना रही है, इससे आम जनता आसानी से कार खरीद सके।

Credit: X

New Bajaj Pulsar NS400

आईएमवी 0 प्लेटफॉर्म

टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने हाल में आईएमवी 0 पलेटफॉर्म पर मिनी ट्रक पेश किया, इसे रैंगा पिकअप नाम दिया गया है।

Credit: X

शानदार डिजाइन

मिनी ट्रक का डिजाइन काफी आकर्षक है, कंपनी के मुताबिक इसे फॉर्च्यूनर के बेबी वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है।

Credit: X

फॉर्च्यूनर की सफलता

साल 2009 में लॉन्च हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर तब से सड़कों पर राज कर रही है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 51.44 लाख रुपये है।

Credit: X

जोरदार है केबिन

इस एसयूवी का केबिन काफी आकर्षक नजर आ रहा है और ये कम कीमत में लाया जा रहा है। ये केबिन फीचर्स से लगा होगा।

Credit: X

हाइटेक टचस्क्रीन

इस एसयूवी में मीडियम साइज का हाइटेक टचस्क्रीन दिया जाएगा जो संभवत: वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस होगा।

Credit: X

कम बजट में

भविष्य में अगर कंपनी फॉर्च्यूनर को कम बजट में पेश करती है, तो इसे खरीदना ज्यादातर ग्राहकों के दायरे में आ जाएगा।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: आर अश्विन के 100 टेस्ट पूरे, कार कलेक्शन के मामले में भी 100 में से 100