Jun 28, 2023

जितने में आ जाएगी Tata Punch, उतना मिल रहा इस धांसू SUV पर डिस्काउंट

Anshuman Sakalley

शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 30.40 लाख

टोयोटा हिलक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 30.40 लाख रुपये है। खबर में दिखाई गई बाकी फोटोज हिलक्स एक्सट्रीम कॉन्सेप्ट की है जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था।

Credit: Twitter

कॉन्सेप्ट में लगे खूब सारे लाइट्स

टोयोटा की इस कॉन्सेप्ट एसयूवी के अगले हिस्से में खूब सारे लाइट्स लगाए गए हैं।

Credit: Twitter

लगेज रखने की पर्याप्त जगह

टोयोटा की इस कॉन्सेप्ट एसयूवी के अगले हिस्से में खूब सारे लाइट्स लगाए गए हैं।

Credit: Twitter

धाकड़ हैं ये ऑफ-रोड टायर्स

इस पिकअप ट्र्रक के साथ बड़े साइज के रडार रेनेगेड ऑफ-रोड टायर्स लगाए गए हैं जो 37-इंच के हैं।

Credit: Twitter

ग्राउंड क्लियरेंस और सस्पेंशन

ऑफ-रोडिंग के लिए इस एसयूवी को दमदार ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है जिससे पत्थरों से भरे रास्ते पर भी ये सरपट दौड़ सके।

Credit: Twitter

4 लोगों की बैठक व्यवस्था

हिलक्स एक्सट्रीम ऑफ-रोड एसयूवी के केबिन में 4 लोगों के बैठने की पर्याप्त जगह मिलती है, खासतौर पर पिछली सीट्स में।

Credit: Twitter

खूबसूरत है हिलक्स का केबिन

टोयोटा ने कॉन्सेप्ट ऑफ-रोड पिकअप के डैशबोर्ड पर बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है।

Credit: Twitter

पिछला हिस्सा भी दमदार

नई हिलक्स एसयूवी पर आधारित इस कॉन्सेप्ट पिकअप का पिछला हिस्सा दमदार नजर आता है।

Credit: Twitter

दमदार इंजन के साथ आई

हिलक्स के इस कॉन्सेप्ट मॉडल को टोयोटा ने दमदार इंजन दिया है। यहां 2.8-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 201 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: रेनबो शेख का कार कलेक्शन है अफलातून, होश उड़ा देगा गाड़ियों का साइज