Jul 30, 2024

आधी कीमत पर मिलेगी टोयोटा की बेबी फॉर्च्यूनर, जल्द शुरू होगा प्रोडक्शन

Anshuman Sakalley

टोयोटा फॉर्च्यूनर

भारत में पॉपुलर एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत प्रीमियम सेगमेंट की है, लेकिन अब कंपनी इसकी खरीद आसान बनाने वाली है।

Credit: Times-Now-Digital

All New Mahindra Roxx SUV

सस्ती होगी फॉर्च्यूनर

कंपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी को कम दाम में पेश करने की योजना बना रही है, इसका नाम एफजे क्रूजर रखा जा सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

Upcoming Kia Compact SUV

आईएमवी 0 प्लेटफॉर्म

टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने हाल में आईएमवी 0 पलेटफॉर्म पर मिनी ट्रक पेश किया, इसे रैंगा पिकअप नाम दिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

शानदार डिजाइन

मिनी ट्रक का डिजाइन काफी आकर्षक है, कंपनी के मुताबिक इसे फॉर्च्यूनर के बेबी वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

फॉर्च्यूनर की सफलता

साल 2009 में लॉन्च हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर तब से सड़कों पर राज कर रही है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 51.44 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

जोरदार है केबिन

इस एसयूवी का केबिन काफी आकर्षक नजर आ रहा है जो ये कम कीमत में उपलब्ध होगा। ये पहले थाईलैंड में लॉन्च होगी।

Credit: Times-Now-Digital

हाइटेक टचस्क्रीन

इस एसयूवी में मीडियम साइज का हाइटेक टचस्क्रीन दिया जाएगा जो संभवत: वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस होगा।

Credit: Times-Now-Digital

कम बजट में

भविष्य में अगर कंपनी फॉर्च्यूनर को कम बजट में पेश करती है, तो इसे खरीदना ज्यादातर ग्राहकों के दायरे में आ जाएगा।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: नई पीढ़ी के युवा ग्राहकों की ये हैं पसंदीदा गाड़ियां, बोले तो फुल पैसा वसूल