Jul 30, 2024
भारत में पॉपुलर एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत प्रीमियम सेगमेंट की है, लेकिन अब कंपनी इसकी खरीद आसान बनाने वाली है।
Credit: Times-Now-Digital
कंपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी को कम दाम में पेश करने की योजना बना रही है, इसका नाम एफजे क्रूजर रखा जा सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने हाल में आईएमवी 0 पलेटफॉर्म पर मिनी ट्रक पेश किया, इसे रैंगा पिकअप नाम दिया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
मिनी ट्रक का डिजाइन काफी आकर्षक है, कंपनी के मुताबिक इसे फॉर्च्यूनर के बेबी वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
साल 2009 में लॉन्च हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर तब से सड़कों पर राज कर रही है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 51.44 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इस एसयूवी का केबिन काफी आकर्षक नजर आ रहा है जो ये कम कीमत में उपलब्ध होगा। ये पहले थाईलैंड में लॉन्च होगी।
Credit: Times-Now-Digital
इस एसयूवी में मीडियम साइज का हाइटेक टचस्क्रीन दिया जाएगा जो संभवत: वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस होगा।
Credit: Times-Now-Digital
भविष्य में अगर कंपनी फॉर्च्यूनर को कम बजट में पेश करती है, तो इसे खरीदना ज्यादातर ग्राहकों के दायरे में आ जाएगा।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More