Sep 7, 2023

टोयोटा फॉर्च्यूनर नहीं, अब इस धांसू गाड़ी के पीछे भागेगी सारी नेता नगरी

Anshuman Sakalley

टोयोटा सेंचुरी धाकड़ एसयूवी

टोयोटा ने नई सेंचुरी एसयूवी से पर्दा हटा लिया है जो टोयोटा फॉर्च्यूनर से जोरदार गाड़ी नजर आ रही है।

Credit: Twitter

New Hyundai i20

फॉर्च्यूनर की होगी छुट्टी?

भारतीय मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर को खूब पसंद किया जाता है और सेंचुरी अगर यहां लॉन्च हुई तो बड़ी बात होगी।

Credit: Twitter

Jawan BO Collection Day 1

नेता-मंत्रियों की पहली पसंद

आरामदायक यात्रा के चलते फॉर्च्यूनर नेताओं की पसंदीदा गाड़ी है, लेकिन सेंचुरी इस मामले में बहुत आगे है।

Credit: Twitter

बिस्तर जैसी आरामदायक सीट्स

टोयोटा सेंचुरी की सीट्स बेहद आरामदायक हैं और पिछल कैप्टन सीट्स पर तो यात्री फैल कर सो भी सकते हैं।

Credit: Twitter

एसयूवी को तगड़ा इंजन मिला

टोयोटा सेंचुरी के साथ 3.5-लीटर का वी6 इंजन दिया गया है जो प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम से लैस है।

Credit: Twitter

लुक और स्टाइल में जानदार

नई सेंचुरी एसयूवी को शानदार स्टाइल और डिजाइन दी है जिससे दिखने में ये गाड़ी बहुत जोरदार हो गई है।

Credit: Twitter

हाइटेक फीचर्स वाला केबिन

टोयोट सेंचुरी एसयूवी हाइटेक फीचर्स से लैस है और केबिन में घुसते ही लग्जरी का अंदाजा हो जाता है।

Credit: Twitter

भारत में लॉन्च होगी या नहीं?

नई एसयूवी टोयोटा वेलफायर और लैक्सस एलएम एमपीवी की रेंज में आती है और भारत में लॉन्च हो सकती है।

Credit: Twitter

किनसे होगा इसका मुकाबला

टोयोटा सेंचुरी का मुकाबला भारत में बेंटले, रेंज रोवर और मर्सिडीज-मायबक जैसे ब्रांड्स से होने वाला है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: शाहीन शाह अफरीदी जितना ही लंबा है उनका कार कलेक्शन, देख बोलेंगे OMG