Jan 03, 2025
टाटा ने 1994 में सूमो एसयूवी लॉन्च की थी, इस कार का नाम सूमो ही पड़ा इसके पीछे एक खास वजह है। इसी गाड़ी से भारतीय ग्राहकों को एसयूवी का चस्का लगा था।
Credit: X
लोगों को यह लगता है टाटा ने इस एसयूवी का नाम जापान के "सूमो" पहलवानों पर रखा है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।
Credit: X
टाटा इंजीनियरिंग के चीफ एग्जीक्यूटिव सुमंत मूलगांवकर को श्रद्धांजलि देने के लिए एसयूवी का ये नाम रखा था।
Credit: X
टाटा मोटर्स ने सुमंत नाम से 'Su' और मूलगांवकर से 'Mo' अक्षर लेकर इस एसयूवी का सूमो नाम रखा था।
Credit: X
1994-1997 तक टाटा ने सूमो की 1 लाख से ज्यादा यूनि बेचीं। भारत में ये पहली 4 व्हील ड्राइव एसयूवी थी।
Credit: X
इस एसयूवी को 2956 सीसी इंजन दिया गया था, ये 3000 आरपीएम पर 83.8 एचपी ताकत जेनरेट करता था।
Credit: X
टाटा की इस एसयूवी में 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया था। ये एक जोरदार ऑफरोड एसयूवी बनकर उभरी थी।
Credit: X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स