Dec 26, 2023
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 को जापान के एक कस्टम बाइक बिल्डर ने रीस्टोर कर नया लुक दिया है, ये दिखने में खूबसूरत है।
Credit: Instagram/Royal-Enfield
सुपर मीटिओर 650 की फ्रेम के अगले हिस्से को रीडिजाइन किया गया है और अलॉय की जग ह स्पोक वाले क्रोम व्हील्स मिले हैं।
Credit: Instagram/Royal-Enfield
मॉडिफिकेशन के बाद में पिछले यात्री की सीट हटा दी गई है, यानी साइडकार के बिना ये एक सिंगल सीटर मोटरसाइकिल है।
Credit: Instagram/Royal-Enfield
इस खूबसूरत कस्टम मोटरसाइकिल की खास बात इसकी साइडकार कार है, इसमें आराम से एक व्यक्ति बैठ सकता है।
Credit: Instagram/Royal-Enfield
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को जापान के कस्टम मोटरसाइकिल बिल्डर Cherry's Company द्वारा रीडिजाइन किया गया है।
Credit: Instagram/Royal-Enfield
नए लुक वाली इस स्टील बिल्ड मोटरसाइकिल में नया हैंडलबार फिट किया गया है जो पुराने समय की बाइक से मिलता है।
Credit: Instagram/Royal-Enfield
भारत में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 की कीमत 3.91 लाख रुपये है। मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 170 kmph है।
Credit: Instagram/Royal-Enfield
Thanks For Reading!
Find out More