Jul 4, 2024
रोल्स-रॉयस को रईसी और लग्जरी का प्रतीक माना जाता है और जाने-माने कारोबारियों से लेकर नेताओं तक ये कारें पॉपुलर हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अगर किसी व्यक्ति के पास रोल्स-रॉयस की एक कार भी हो तो उस व्यक्ति को काफी रईस और कामयाब माना जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा रोल्स-रॉयस कारें किसके पास हैं?
Credit: Times-Now-Digital
एक व्यक्ति के पास रोल्स-रॉयस की 100-200 भी नहीं बल्कि 500 कारें मौजूद हैं।
Credit: Times-Now-Digital
हम यहां ब्रूनेई के सुल्तान हसन-अल-बोल्काया के बारे में बात कर रहे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
सुल्तान हसन-अल-बोल्काया का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है और उनके कार कलेक्शन की कीमत 4000 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रिपोर्ट्स की मानें तो 90 के दशक में खरीदी गईं आधी से ज्यादा रोल्स-रॉयस और बेंटले कारें सुल्तान के परिवार ने खरीदी थीं।
Credit: Times-Now-Digital
सुल्तान के पास 100 गैराज हैं और 500 रोल्स रॉयस के साथ ही उनके पास 300 फरारी कारें भी मौजूद हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More