Nov 2, 2023

बुलेट से सबसे ज्यादा चोरी होता है ये पार्ट, बचने का ये है रामबाण तरीका

Anshuman Sakalley

बैटरी की समस्या

रॉयल एनफील्ड की बैटरी आसानी से चोरी हो जाती है और यही वजह है कि चोरों के टार्गेट पर ये पुर्जा है।

Credit: Twitter

Royal Enfield Himalayan 452

बेखौफ घूम रहे चोर

मेरी रॉयल एनफील्ड से ही 1 साल में 3 बार बैटरी चोरी हो चुकी है, इनमें से दो बार पिछले महीने की घटना।

Credit: Twitter

Upcoming Tata Curvv SUV

पुलिस को भी नहीं छोड़ा

बचने का जुगाड़ ढूंढते समय एक वीडियो दिखा जिसमें पुलिस की बुलेट की बैटरी भी चोरी हो गई थी।

Credit: Twitter

लॉक खोलना आसान

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स में बैटरी पैनल पर लगा लॉक खोलना आसान है, ये किसी भी चाबी से खुल जाता है।

Credit: Twitter

पैनल खुला, बैटरी गायब

पैनल खुलते ही बैटरी दिख जाती है जो सिर्फ रबर के चौड़े बैंड से कसी होती है, इसे कोई बच्चा भी चुरा लेगा।

Credit: Twitter

बचने का क्या है जुगाड़

बाइक की बैटरी पर एक लोहे की पट्टी को वेल्ड करवा के उसमें बोल्ट कसवा लें, इससे चोरी नहीं होगी।

Credit: Twitter

प्लास्टिक का होता है लॉक

बुलेट के बैटरी पैनल का लॉक प्लास्टिक का होता है, झटका देते ही टूट जाता है। यहां वेल्डिंग रखवाली करेगी।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की सबसे महंगी कारों की कीमत होश उड़ा देगी, धन्नासेठों का सपना