Nov 2, 2023
रॉयल एनफील्ड की बैटरी आसानी से चोरी हो जाती है और यही वजह है कि चोरों के टार्गेट पर ये पुर्जा है।
Credit: Twitter
मेरी रॉयल एनफील्ड से ही 1 साल में 3 बार बैटरी चोरी हो चुकी है, इनमें से दो बार पिछले महीने की घटना।
Credit: Twitter
बचने का जुगाड़ ढूंढते समय एक वीडियो दिखा जिसमें पुलिस की बुलेट की बैटरी भी चोरी हो गई थी।
Credit: Twitter
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स में बैटरी पैनल पर लगा लॉक खोलना आसान है, ये किसी भी चाबी से खुल जाता है।
Credit: Twitter
पैनल खुलते ही बैटरी दिख जाती है जो सिर्फ रबर के चौड़े बैंड से कसी होती है, इसे कोई बच्चा भी चुरा लेगा।
Credit: Twitter
बाइक की बैटरी पर एक लोहे की पट्टी को वेल्ड करवा के उसमें बोल्ट कसवा लें, इससे चोरी नहीं होगी।
Credit: Twitter
बुलेट के बैटरी पैनल का लॉक प्लास्टिक का होता है, झटका देते ही टूट जाता है। यहां वेल्डिंग रखवाली करेगी।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More