Mar 26, 2024

पेट्रोल नहीं पानी से चलती है ये मोटरसाइकिल, प्रदूषण की जगह निकलेगी भाप

Anshuman Sakalley

स्टीम मोटरसाइकिल

एक शख्स ने घर पर ही स्टीम बाइक का कॉन्सेप्ट तैयार किया है जिसका वीडियो इंटरनेट पर बहुत देखा गया है।

Credit: Youtube/Lexa_Romantik

New Toyota Innova Hycross

पानी से चलेगी

ये बाइक पानी से चलती है और भाप छोड़ती है। इसमें पानी भरा जाता है और ये भाप बनाकर स्टीम इंजन को चलाता है।

Credit: Youtube/Lexa_Romantik

New Swift Hybrid

कई सिलेंडर

इस मोटरसाइकिल में कई सिलेंडर लगे हैं। इनमें से बड़ा सिलेंडर भाप बनाने में यूज होता है, वहीं छोटे सिलेंडर दूसरे काम करते हैं।

Credit: Youtube/Lexa_Romantik

60 किमी/घंटा

ये बाइक 60 किमी/घंटा रफ्तार पर चलाई जा सकती है और ये इसे एक बार पानी भरने पर 15 किमी तक चलाया जा सकता है।

Credit: Youtube/Lexa_Romantik

कहां मिलेगा वीडियो

पानी से चलने वाली इस अनोखी कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल का वीडियो आप यूट्यूब पर लैक्सा-रोमांटिक नामक चैनल पर देखा जा सकता है।

Credit: Youtube/Lexa_Romantik

पुराने जमाने वाली

ये बाइक देखने में पुराने जमाने की लगती है जो बहुत कुछ विंटेज भी नजर आती है। 1900 के दशक में ऐसी ही बाइक्स होती थीं।

Credit: Youtube/Lexa_Romantik

गर्म पानी मिलेगा

इस बाइक के अंदर जो पानी बनाता है, वही पानी बाद में गर्मा-गर्म पिया भी जा सकता है। ये कई मायनों में बहुत कारगर बाइक है।

Credit: Youtube/Lexa_Romantik

प्रदूषण मुक्त

ये प्रदूषण मुक्त मोटरसाइकिल है जो कोई ईंधन नहीं पीती। यात्रा खत्म होने के बाद इसमें जमा हुई सभी भाप भी बाहर निकाल दी जाती है।

Credit: Youtube/Lexa_Romantik

Thanks For Reading!

Next: तंगी के चलते सुसाइड करने वाले थे कैलाश खेर, अब इन धांसू गाड़ियों के मालिक