Dec 18, 2023

कार कलेक्शन में अंबानी से कम नहीं हैदराबाद का ये शख्स, गजब है गैराज

Anshuman Sakalley

इंटरनेट पर मचाई धूम

नसीर ने कुछ समय पहले भारत की सबसे महंगी 12 करोड़ की स्पोर्ट्स कार मैक्लेरेन 765एलटी स्पाइडर खरीदी है।

Credit: Instagram/X

Simple Dot One Launched

गजब कार कलेक्शन

नसीर का सबसे बड़ा शौक कारें कलेक्ट करना है। इनके शानदार गैराज में कई लग्जरी कारें मौजूद हैं।

Credit: Instagram/X

2024 Kia Sonet SUV

लैंबॉर्गिनी और जीएमसी

कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी सुपरकार शामिल है जो बटरफ्लाय विंग डोर्स के साथ आती है। पीछे जीएमसी एसयूवी खड़ी है।

Credit: Instagram/X

मर्सिडीज से उरुस तक

नसीर के कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी उरुस के साथ काले रंग की मर्सिडीज जी-वैगन एसयूवी भी शामिल है।

Credit: Instagram/X

स्टेटस सिंबल कार

इनके गैराज में स्पोर्ट्स कारों, एसयूवी के साथ रोल्स रॉयस शामिल है जो दुनिया भर में स्टेटस सिंबल बनी हुई है।

Credit: Instagram/X

डुकाटी और फरारी भी

नसीर के लग्जरी गैराज में डुकाटी की महंगी सुपरबाइक है, इसके पीछे फरारी की स्पोर्ट्स कार खड़ी है।

Credit: Instagram/X

मस्टैंग भी लिस्ट में है

नसीर खान के पास रेड कलर में शानदार मस्टैंग भी है जिसकी शानदार आवाज पर लोग दिल हार जाते हैं।

Credit: Instagram/X

व्हाइल रोल्स रॉयस

नसीर के गैराज में व्हाइट रोल्स रॉयस भी है, इर्द-गिर्द लैंबॉर्गिनी उरुस और मर्सिडीज जी-वैगन एसयूवी खड़ी हैं।

Credit: Instagram/X

लैंबॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार

इनके कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार भी है, इसके डोर्स बटरफ्लाय विंग पैटर्न के हैं और तूफानी रफ्तार वाला इंजन है।

Credit: Instagram/X

Thanks For Reading!

Next: हेलीकॉप्टर का आ गया 'बच्चा', जायरोकॉप्टर में बैठ लीजिए हिमालय का मजा