Sep 20, 2022
फिल्मों में कई बार उड़ने वाली बाइक नजर आती है। लेकिन, एक स्टार्टअप कंपनी ऐसा सच में कर दिखाया है।
Credit: AERWINS-Technologies
जापानी स्टार्टअप कंपनी AERWINS Technologies की उड़ने वाली बाइक Xturismo ने गुरुवार को डेट्रॉइट ऑटो शो में अमेरिका में डेब्यू किया है।
Credit: AERWINS-Technologies
इस होवरबाइक को दुनिया की पहली फ्लाइंग बाइक कही जा रही है। कंपनी अगले साल इसे अमेरिका में बेचने की तैयारी कर रही है।
Credit: AERWINS-Technologies
XTurismo को अर्बन मोबिलिटी का फ्यूचर कहा जा रहा है। इसे पिछले साल अक्टूबर में एक प्रोडक्ट के रूप में शोकेस किया गया था। फिर जापान में एक फ्लाइंग डेमो में आम जनता के लिए इसे अनवील किया गया था।
Credit: AERWINS-Technologies
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जापानी स्टार्टअप कंपनी AERWINS Technologies की Xturismo होवरबाइक 40 मिनट तक उड़ सकती है और इसकी टॉप 100 किलोमीटर प्रति घंटे है।
Credit: AERWINS-Technologies
इसकी कीमत $777,000 (लगभग 6 करोड़ रुपये) है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि छोटे इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत $50,000 लगभग 39,82,525 रुपये तक होने की उम्मीद है। लेकिन, ऐसा होने में 2025 तक का समय लग सकता है।
Credit: AERWINS-Technologies
XTurismo कावासाकी हाइब्रिड इंजन से पावर्ड गैसोलीन-इलेक्ट्रिक होवरबाइक है।
Credit: AERWINS-Technologies
इसमें दो प्राइमरी प्रोपेलर्स और चार सेकेंडरी प्रोपेलर्स जो स्टेबलाइजर्स के रूप में काम करते हैं। ये काफी लाउड हैं और कंपनी आवाज को कम करने की कोशिश में है।
Credit: AERWINS-Technologies
इसे काफी कार्बन फाइबर पार्ट्स से बनाया गया है। इसका खुद का वजन 300 किलोग्राम है।
Credit: AERWINS-Technologies
This is worlds first flying bike