May 24, 2024

​ये है कार का सबसे महंगा पार्ट, खराब होने पर जेब कर देता है खाली

Pawan Mishra

बड़ी इन्वेस्टमेंट

कार खरीदना अपने आप में एक बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट होती है और लोग कार खरीदने के लिए अपने मेहनत के पैसे खर्च कर देते हैं।

Credit: iStock

समय और खराबी

जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, वैसे-वैसे कार के अलग-अलग पार्ट्स में समस्याएं सामने आती रहती हैं।

Credit: iStock

रिपेयरिंग का खर्चा

कार के सभी पुर्जों को रिपेयर करवाने का खर्चा अलग-अलग होता है।

Credit: iStock

क्या आपको पता है?

लेकिन क्या आपको पता है कि कार में सबसे कीमती पार्ट कौन सा होता है और इसे रिपेयर करवाने में कितना खर्च आता है।

Credit: iStock

कार का दिल

कार में सबसे कीमती पार्ट इंजन होता है और इसे कार का दिल भी कहा जाता है।

Credit: iStock

कितना कीमती?

औसतन कार का इंजन उसकी कुल कीमत का 15% होता है। यानी अगर कार 6 लाख की है तो उसका इंजन 90 हजार का होगा।

Credit: iStock

ये पार्ट भी है कीमती

कार के इंजन के साथ कार की बॉडी भी उसकी कुल कीमत का 15% होती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पावरफुल हैं 'भैया जी' की कारें, जानें सबसे महंगी कौन