May 24, 2024

​ये है पाकिस्तान की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, भारत में नहीं आती नजर

Pawan Mishra

​पाकिस्तान में भी बाइक्स

भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

सबसे बिकाऊ बाइक

आज हम आपको पकिस्तान की सबसे बिकाऊ बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा CG125

होंडा CG 125 पाकिस्तान की सबसे बिकाऊ बाइक है और इसकी कीमत 2.34 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

यामाहा YBR 125G

पकिस्तान की सबसे बिकाऊ बाइक्स की लिस्ट में यह बाइक दूसरे नंबर पर है और इसकी कीमत 4.85 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

सुजुकी GD 110S

सुजुकी GD 110S भी पाकिस्तान की सबसे बिकाऊ बाइक्स में से एक है और इसकी कीमत 3.52 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा CD 70

होंडा CD 70 बाइक भी पाकिस्तान में काफी पॉपुलर है और 70cc वाली इस बाइक की कीमत 1.57 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

यूनिक UD 70

यह भी पकिस्तान की सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक है और 70cc वाली इस बाइक की कीमत 1.21 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

यूनाइटेड US 70

70cc कैटेगरी की यह बाइक भी पकिस्तान की सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक है और इसकी कीमत 1.19 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ये है कार का सबसे महंगा पार्ट, खराब होने पर जेब कर देता है खाली