Jul 11, 2024

दुनिया के टॉप देशों में शामिल, लेकिन हर 5 मिनट में एक गाड़ी होती है चोरी

Pawan Mishra

कार है बड़ी इन्वेस्टमेंट​

कार खरीदना काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट होती है और कार खरीदने के बाद इसका काफी ध्यान भी रखना पड़ता है।

Credit: iStock

​दुनिया का टॉप देश

आज ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया के टॉप देशों में शामिल है लेकिन हर 5 मिनट में यहां एक कार चोरी होती है।

Credit: iStock

किस जगह की हो रही बात?​

यहां हम कनाडा की बात कर रहे हैं। BBC की र्क रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में कनाडा में 1,05,000 कारें चोरी हुईं थीं।

Credit: iStock

हर 5 मिनट में एक कार​

इसका सीधा मतलब ये है कि 2022 में हर 5 मिनट में कनाडा में 1 कार चोरी हुई थी।

Credit: iStock

सबसे खराब देश​

इंटरपोल ने एक लिस्ट जारी की थी जिसमें कार चोरी के लिए सबसे खराब 137 देश शामिल थे।

Credit: iStock

यहां भी टॉप​

इस लिस्ट में कनाडा भी शामिल है और कमाल की बात ये है कि कनाडा टॉप 10 सबसे खराब देशों में है।

Credit: iStock

कहां जाती हैं ये कारें​

अधिकारियों का कहना है कि चोरी होने के बाद कारें या तो अपराध में इस्तेमाल की जाती हैं या फिर बेच दी जाती हैं।

Credit: iStock

दुनिया भर में

फरवरी से अभी तक दुनिया भर में कनाडा से चोरी हुई लगभग 1500 कारें प्राप्त हो चुकी हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: नखरेबाज IAS अफसर की गाड़ी भी है लग्जरी, चलती हैं ऑडी A4 से