Apr 3, 2023
गर्मियां आते ही आपको अपनी कार का सीएनजी टैंक फुल नहीं कराना है, इससे ब्लास्ट का खतरा बढ़ता है। 8 किग्रा का टैंक है और करीब 6 या ज्यादा से ज्यादा 7 किग्रा सीएनजी भरवाएं।
Credit: Times-Now-Digital
अपनी सीएनजी कार को बेहतर स्थिति में बनाए रखने के लिए इसके टैंक की समय-समय पर जांच कराना जरूरी होता है. अगर सीएनजी टैंक धीमे काम कर रहा हो तो आप तत्काल इसकी जांच कराएं. कई बार सीएनजी टैंक का लेवल इसे विस्फोट का कारण बन जाता है.
Credit: Times-Now-Digital
अगर आपकी कार में सीएनजी लीक होने का एहसास होता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए आपको हमेशा सीएनजी लीकेज के संकेतों पर ध्यान देना चाहिए. अगर लगे कि सीएनजी लीक हो रही है तो मैनुअली सिलेंडर के आउटलेट वाल्व बंद कर दें.
Credit: Times-Now-Digital
सीएनजी कार चलाने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आपको अपनी कार की सीएनजी कंप्लाएंस प्लेट की जांच किसी सरकार प्रमाणित एजेंसी से करवाना चाहिए. इससे आप बड़े जुर्माने से बचे रहते हैं.
Credit: Times-Now-Digital
अगर आप फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार चलाते हैं तो आपने देखा होगा कि यहां ऑटो मोड मिलता है. इस मोड में आपके वाहन को जरूरत पड़ने पर खुद सीएनजी में बदलने की अनुमति मिल जाती है. इंजन जब गर्म हो जाता है जो ये सीएनजी से पेट्रोल विकल्प पर कार को खुद ले आता है.
Credit: Times-Now-Digital
जितना संभव हो उतना अपनी सीएनजी कार को कवर्ड पार्किंग में पार्क करें. इसकी वजह पेट्रोल-डीजल के मुकाबने सीएनजी का तेजी से इवेपोरेट होना है. ढंकी हुई पार्किंग में कार खड़ी करने से इसका केबिन ठंडा बना रहता है.
Credit: Times-Now-Digital
क्या आप जानते हैं कि सीएनजी कारों का स्पार्क प्लग अलग किस्म का होता है? ये ध्यान रखें कि आपकी कार में कौन सा स्पार्क प्लग काम करता है, इसके अलावा हर 6 महीने या 10,000 किमी पर इसे बदलना बेहतर होता है.
Credit: Times-Now-Digital
गंदे या धूल भरे एयर फिल्टर के साथ ड्राइविंग करने से आपकी सीएनजी कार का गैस माइलेज गिर जाता है. इसी हम सलाह देते हैं कि समय-समय पर सीएनजी कार के एयर फिल्टर की सफाई करते रहें.
Credit: Times-Now-Digital
एयर फिल्टर की तर्ज पर थ्रॉटल बॉडी को भी मेंटेन करके रखने की बहुत जरूरत होती है. इससे आपकी सीएनजी कार का एयर इंटेक बहुत सफाई से काम करने लगता है.
Credit: Times-Now-Digital
आपके सीएनजी वाहन के बेहतरीन प्रदर्शन में सीएनजी फिल्टर्स बहुत जरूरी होते हैं. आपको नियमित रूप से वाहन के सीएनजी रिड्यूसर फिल्टर कार्ट्रिज को ओ-रिंग से बदलना होता है. आप हर 20,000 किमी पर इसे बदल सकते हैं.
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More