Nov 7, 2023
दिवाली में पटाखों से होने वाले नुकसान से कार को बचाना है तो पार्किंग से लेकर कई बातें आपकी जानकारी में होना चाहिए।
Credit: Twitter
कार को किसी शेड या बेसमेंट पार्किंग में खड़ा करें, यह आपकी कार को आतिशबाजी और चिंगारी से बचाने का अच्छा तरीका है।
Credit: Twitter
अपनी कार को किसी मेन गेट के सामने व बालकनियों के नीचे से कुछ दूर पार्क करें, इससे कार सुरक्षित रहेगी।
Credit: Twitter
दिवाली की रात पार्क करते समय कार पर कवर ना चढ़ाएं, कपड़े/प्लास्टिक से बने हुए कवर आसानी से आग पकड़ लेते हैं।
Credit: Twitter
आपके पास कार पार्क करने के लिए जगह नहीं है तो पेड मल्टी स्टोरी पार्किंग या पहचान वाली जगह में कार को पार्क करें।
Credit: Twitter
आबादी वाले इलाके में कार पार्क करने के बाद उसकी फोटो ले लें, कार डैमेज होने पर बीमा क्लेम करने में सहायता मिलेगी।
Credit: Twitter
अगर आपके पास इनमें से कोई भी सुविधा नहीं है तो आप किसी पेड़ के नीचे भी अपनी कार खड़ी कर सकते हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More