Nov 7, 2023

दिवाली की रात हर हाल में खींचें कार की फोटो, कभी ना चढ़ाएं कवर

Anshuman Sakalley

पार्किंग टिप्स

दिवाली में पटाखों से होने वाले नुकसान से कार को बचाना है तो पार्किंग से लेकर कई बातें आपकी जानकारी में होना चाहिए।

Credit: Twitter

Royal Enfield Himalayan 452

शेड या बेसमेंट

कार को किसी शेड या बेसमेंट पार्किंग में खड़ा करें, यह आपकी कार को आतिशबाजी और चिंगारी से बचाने का अच्छा तरीका है।

Credit: Twitter

दूर पार्क करें

अपनी कार को किसी मेन गेट के सामने व बालकनियों के नीचे से कुछ दूर पार्क करें, इससे कार सुरक्षित रहेगी।

Credit: Twitter

आग का खतरा

दिवाली की रात पार्क करते समय कार पर कवर ना चढ़ाएं, कपड़े/प्लास्टिक से बने हुए कवर आसानी से आग पकड़ लेते हैं।

Credit: Twitter

पेड पार्किंग

आपके पास कार पार्क करने के लिए जगह नहीं है तो पेड मल्टी स्टोरी पार्किंग या पहचान वाली जगह में कार को पार्क करें।

Credit: Twitter

कार की फोटो लें

आबादी वाले इलाके में कार पार्क करने के बाद उसकी फोटो ले लें, कार डैमेज होने पर बीमा क्लेम करने में सहायता मिलेगी।

Credit: Twitter

अंतिम विकल्प क्या

अगर आपके पास इनमें से कोई भी सुविधा नहीं है तो आप किसी पेड़ के नीचे भी अपनी कार खड़ी कर सकते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इन कारों में लगा है हवाई जहाज का इंजन, तूफानी रफ्तार भी इनके सामने फिसड्डी