Jan 8, 2024
दुनिया के अरबपतियों में एक बिजनेसमैन बीआर शेट्टी ने प्रइवेट जेट और लग्जरी कारों को कौड़ियों के भाव बेच दिया था।
Credit: Twitter
12500 करोड़ की कंपनी के मालिक बीआर शेट्टी के पास प्राइवेट जेट था, उन्होनें ये 34 करोड़ रुपये देकर खरीदा था।
Credit: Twitter
दिवालिया होने पर पूरी संपत्ति मात्र 74 रुपये में बेचने को मजबूर बीआर शेट्टी के प्राइवेट जेट का इंटीरियर आलीशान था।
Credit: Twitter
दुबई में अपनी धाक जमाने वाले भारतीय मूल के इस बिजनेसमैन के पास रोल्स रॉयल फैंटम जैसी कई लग्जरी कारें थी।
Credit: Twitter
बीआर शेट्टी के कार कलेक्शन में मर्सिडीज मायबाक एस600 लिमोजीन शामिल थी, इसकी कीमत 10.5 करोड़ रुपये थी।
Credit: Twitter
बुर्ज खलीफा में 207 करोड़ रुपये की दो मंजिला खरीदने वाले इस बिजनेसमैन के गैराज में रेंज रोवर एसयूवी भी मौजूद थी।
Credit: Twitter
बीआर शेट्टी के कार कालेक्शन में मर्सिडीज एएमजी जीटी भी मौजूद हुआ कारती थी जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये थी।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More