Jan 8, 2024

मात्र 74 रुपये में इस शख्स को बेचनी पड़ी कारें-प्राइवेट जेट, ये काम पड़ा भारी

Anshuman Sakalley

बीआर शेट्टी

दुनिया के अरबपतियों में एक बिजनेसमैन बीआर शेट्टी ने प्रइवेट जेट और लग्जरी कारों को कौड़ियों के भाव बेच दिया था।

Credit: Twitter

2024 Kia Sonet Mileage

प्राइवेट जेट

12500 करोड़ की कंपनी के मालिक बीआर शेट्टी के पास प्राइवेट जेट था, उन्होनें ये 34 करोड़ रुपये देकर खरीदा था।

Credit: Twitter

Ather 450 Apex Launched

आलीशान इंटीरियर

दिवालिया होने पर पूरी संपत्ति मात्र 74 रुपये में बेचने को मजबूर बीआर शेट्टी के प्राइवेट जेट का इंटीरियर आलीशान था।

Credit: Twitter

रोल्स रॉयस फैंटम

दुबई में अपनी धाक जमाने वाले भारतीय मूल के इस बिजनेसमैन के पास रोल्स रॉयल फैंटम जैसी कई लग्जरी कारें थी।

Credit: Twitter

मर्सिडीज मायबाक

बीआर शेट्टी के कार कलेक्शन में मर्सिडीज मायबाक एस600 लिमोजीन शामिल थी, इसकी कीमत 10.5 करोड़ रुपये थी।

Credit: Twitter

रेंज रोवर

बुर्ज खलीफा में 207 करोड़ रुपये की दो मंजिला खरीदने वाले इस बिजनेसमैन के गैराज में रेंज रोवर एसयूवी भी मौजूद थी।

Credit: Twitter

मर्सिडीज एएमजी जीटी

बीआर शेट्टी के कार कालेक्शन में मर्सिडीज एएमजी जीटी भी मौजूद हुआ कारती थी जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये थी।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: देश में बिक रही वो गाड़ियां जो आज भी देती हैं ओल्ड स्कूल वाला फील