Jan 29, 2024

इस कार को चलाने के लिए बाइक का लाइसेंस काफी, कीमत बहुत कम

Anshuman Sakalley

जेनसोल ईवी

अहमदाबाद बेस्ड कंपनी जेनसोल एनर्जी ने हाल में किफायती ईवी पेश की है, इसके फीचर्स जान खरीदने का मन करेगा।

Credit: X

New Tata Curvv SUV

थ्री व्हीलर कार

जेनसोल इंजीनियरिंग कंपनी के फाउंडर अनमोल जग्गी की कंपनी ने तीन पहियों वाली इलेक्ट्रिक कार को डिजाइन किया है।

Credit: X

Hyundai Creta N Line

ये डीएल चाहिए

तीन पहियों वाली इस इलेक्ट्रिक कार को चलाने के लिए आप बाइक का ड्राइविंग लाइसेंस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: X

कम कीमत

नन्हीं सी दिखने वाली जेनसोल इलेक्ट्रिक कार की कीमत 5-6 लाख रुपये होने का अनुमान है। ये काफी आकर्षक दाम है।

Credit: X

अच्छी रेंज

हाल में टेस्टिंग के दौरान नजर आई ये इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 150-200 तक रेंज आसानी से तय कर सकती है।

Credit: X

कब होगी लॉन्च

2 लोगों की सीटींग क्षमता वाली इस ईवी को दरवाजे भी दो ही दिए गए हैं, इसी साल मार्च में ये लॉन्च हो सकती है।

Credit: X

कार्गो व्हीकल

थ्री व्हीलर ईवी के अलावा जेनसाल एक कार और इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन भारतीय बाजर में लॉन्च करने वाली है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: लुक और स्टाइल में भी झमाझम है सबसे दमदार हीरो बाइक मैवरिक 440