Dec 28, 2023

इस उड़न खटोले में बैठ पहुंचेंगे कहीं, तो लोग कहेंगे ये कहां से लाए

Anshuman Sakalley

हैक्सा लिफ्ट

दिखने में हेलीकॉप्टर जैसा ये ड्रोन ना सिर्फ नेक्स्ट लेवल टेक्नोलॉजी वाला है, बल्कि इसे देखने वाले देखते रह जाते हैं।

Credit: Twitter

2024 Maruti WagonR

रिमोट से नहीं चलता

इसे रिमोट से कंट्रोल होने वाला ड्रोन न समझें क्योंकि इसे कंट्रोल करने के लिए हेलीकॉप्टर की तरह पायलट की जरूरत होती है।

Credit: Twitter

Royal Enfield Shotgun 650

सिंगल सीटर

स्पेस की बात करें तो हैक्सा लिफ्ट ड्रोन में सिर्फ एक व्यक्ति के लिए जगह दी गई, ये हेलीकॉप्ट उड़ाने जैसी ही है।

Credit: Twitter

टेक ऑफ

ये टेक ऑन और टेक ऑफ करने के लिए जरा सी जगह लेता है और चॉपर की तरह बहुत जल्द उड़ान भर लेता है।

Credit: Twitter

आसान लैंडिंग

लैंडिंग के लिए हेलीकॉप्टर के जैसे ड्रोन को किसी हेलीपैड की जरूरत नहीं होगी। ये आसानी से कहीं भी लैंड होता है।

Credit: Twitter

वजन में हल्का

कॉर्बन फाइबर का बना ये ड्रोन वजन में काफी हल्का और मजबूत है। कम वजन के चलते इसकी क्षमता बढ़ जाती है।

Credit: Twitter

पैराशूट है ढ़ाल

उड़ान के दौरान किसी कारण अगर कोई खराबी आती है, तो इसमें इनबिल्ट पैराशूट खुल जाएगा और ड्रोन सुरक्षित लैंड हो जाएगा।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: रतन टाटा की दिलेरी तो देखिए, प्लांट बचाने के लिए गैंग्सटर से भिड़ गए थे