Dec 28, 2023
दिखने में हेलीकॉप्टर जैसा ये ड्रोन ना सिर्फ नेक्स्ट लेवल टेक्नोलॉजी वाला है, बल्कि इसे देखने वाले देखते रह जाते हैं।
Credit: Twitter
इसे रिमोट से कंट्रोल होने वाला ड्रोन न समझें क्योंकि इसे कंट्रोल करने के लिए हेलीकॉप्टर की तरह पायलट की जरूरत होती है।
Credit: Twitter
स्पेस की बात करें तो हैक्सा लिफ्ट ड्रोन में सिर्फ एक व्यक्ति के लिए जगह दी गई, ये हेलीकॉप्ट उड़ाने जैसी ही है।
Credit: Twitter
ये टेक ऑन और टेक ऑफ करने के लिए जरा सी जगह लेता है और चॉपर की तरह बहुत जल्द उड़ान भर लेता है।
Credit: Twitter
लैंडिंग के लिए हेलीकॉप्टर के जैसे ड्रोन को किसी हेलीपैड की जरूरत नहीं होगी। ये आसानी से कहीं भी लैंड होता है।
Credit: Twitter
कॉर्बन फाइबर का बना ये ड्रोन वजन में काफी हल्का और मजबूत है। कम वजन के चलते इसकी क्षमता बढ़ जाती है।
Credit: Twitter
उड़ान के दौरान किसी कारण अगर कोई खराबी आती है, तो इसमें इनबिल्ट पैराशूट खुल जाएगा और ड्रोन सुरक्षित लैंड हो जाएगा।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More