Jul 12, 2024
हाल ही में मैनेजमेंट के CAT एग्जाम की तैयारी करवाने वाले आई-क्वांट इंस्टिट्यूट ने जरूरी घोषणा की है।
Credit: Times-Now-Digital
इंस्टिट्यूट ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी कोचिंग का जो भी छात्र टॉप करेगा उसे 2 करोड़ की कार गिफ्ट की जायेगी।
Credit: Times-Now-Digital
आई-क्वांट इंस्टिट्यूट ने अपने टॉपर को पिछले साल रॉयल एनफील्ड बाइक भी गिफ्ट की थी।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार आई-क्वांट इंस्टिट्यूट के फाउंडर इंद्रजीत सिंह की है और यह उनकी पहली लग्जरी कार है।
Credit: Times-Now-Digital
एक शर्त यह भी है कि इंस्टिट्यूट के टॉपर को CAT एग्जाम में 100 परसेंटाइल स्कोर करना होगा।
Credit: Times-Now-Digital
इंस्टिट्यूट अपने टॉपर को जैगुआर की XJL सेडान कार गिफ्ट देगा जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
जैगुआर XJL में 2993cc का इंजन देखने को मिलता है जो 300 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More