Dec 1, 2023

6 लाख में खरीदें फौलाद से बनी ये कार, Wagon R से बेहतर; माइलेज 26 KM

Anshuman Sakalley

लो बजट कार

टाटा टिआगो इस समय मारुति सुजुकी वैगन आर के मुकाबले बहुत जोरदार विकल्प बनी हुई है जो कम बजट की है।

Credit: Twitter

Simple Dot One EV

फौलाद से बनी

भारत में अब जनता सुरक्षित कारों की ओर बढ़ रही है और माइलेज के साथ अब सेफ्टी रेटिंग पर भी ध्यान दे रही है।

Credit: Twitter

Tesla Cars In India

4-स्टार सेफ्टी

जहां मारुति सुजुकी वैगन आर को सिर्फ 1 स्टार रेटिंग मिली है, वहीं टाटा टिआगो 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है।

Credit: Twitter

लुक और फीचर्स

इस हैचबैक का लुक जितना किलर है, फीचर्स के मामले में भी ये उनती ही जोरदार है। यहां पैसा वसूल फीचर्स मिले हैं।

Credit: Twitter

कितनी है कीमत

नई टाटा टिआगो हैचबैक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये है जो 8.15 लाख तक जाती है।

Credit: Twitter

बढ़ने वाली है कीमत

टाटा मोटर्सजनवरी 2024 से अपनी सभी कारों की कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही है, ये बढ़ोतरी लगभग तय है।

Credit: Twitter

टिआगो ईवी भी धांसू

टाटा मोटर्स टिआगो को पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के अलावा इलेक्ट्रिक अवतार में भी बेच रही है जो धाकड़ है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: गाड़ियों के मामले में भी यूनीक थे सैम बहादुर, पाक से ऐसे लिया था बाइक का बदला