Apr 25, 2024

इस फिल्मी कपल के पास हैं इतनी लग्जरी कारें, गिनती ही भूल जाएंगे

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस कलिनन

देशभर में अरबपतियों के बीच पॉपुलर रोल्स रॉयस कलिनन भी अजय-काजोल के आलीशान गैराज की शान बनी हुई है। इसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/ajaydevgan/kajol

New Toyota Fortuner Leader

मसेराती क्वात्रोपोर्ते

इन दोनों के शानदार कार कलेक्शन में मसेराती की क्वात्रोपोर्ते स्पोर्ट्स सेडान भी शामिल है। ये दिखने में खूबसूरत है और दमदार इंजन के साथ आती है।

Credit: Instagram/ajaydevgan/kajol

Royal Enfield Electric Bike

रेंज रोवर वोग

बेहद आरामदायक एसयूवी में एक रेंज रोवर वोग भी अजय-काजोल के कार कलेक्शन का हिस्सा है। इस लग्जरी एसयूवी का केबिन बेहद आरामदायक है।

Credit: Instagram/ajaydevgan/kajol

बीएमडब्ल्यू जेड4

बीएमडब्ल्यू की जेड4 एक कन्वर्टिबल कार है जो इस कपल के कलेक्शन में शामिन है। ये कार छत खुलने के बाद कुछ ज्यादा ही शानदार दिखने लगती है।

Credit: Instagram/ajaydevgan/kajol

बीएमडब्ल्यू आई7 ईवी

कुछ समय पहले ही अजय देवगन ने बीएमडब्ल्यू की आई7 ईवी खरीदी है जो लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान है। इसका केबिन भी बेहद आरामदायक और हाइटेक है।

Credit: Instagram/ajaydevgan/kajol

ऑडी एक्स7

अजय और काजोल के गैराज में ऑडी क्यू7 लंबे समय से शामिल है। ये बहुत जोरदार लग्जरी एसयूवी है जो लंबी दूरी का पता भी नहीं लगने देती।

Credit: Instagram/ajaydevgan/kajol

बीएमडब्ल्यू एक्स7

इन दोनों को बीएमडब्ल्यू की एक्स7 एसयूवी बहुत पसंद आती है। अजय और काजोल दोनों को ही ये लग्जरी एसयूवी चलाते कई बार स्पॉट किया जा चुका है।

Credit: Instagram/ajaydevgan/kajol

वॉल्वो एक्ससी90

दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में एक वॉल्वो की एक्ससी90 एसयूवी भी अजय-काजोल के आलीशान कार कलेक्शन में शामिल है। ये आरामदायक भी है।

Credit: Instagram/ajaydevgan/kajol

Thanks For Reading!

Next: अरिजीत सिंह का कार कलेक्शन है सुरीला, कहेंगे यहां भी बेताज बादशाह