Feb 28, 2024

​अब शराब पीने पर पुलिस नहीं ये बाइक लेगी एक्शन, चालू ही नहीं कर पाएंगे

Pawan Mishra

​प्रयागराज के इंजीनियर्स

प्रयागराज के मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट के इंजीनियर्स ने हाल ही में कमाल कर दिखाया है।

Credit: X

बाइक नहीं होगी स्टार्ट

शराब पीकर इस बाइक पर आप बैठ तो जायेंगे लेकिन यह बाइक स्टार्ट नहीं होगी और आप इसे चला नहीं पायेंगे।

Credit: X

टॉप स्पीड और रेंज

इस सेफ बाइक की टॉप स्पीड लगभग 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है और 4 घंटे चार्ज करने पर यह 60 किलोमीटर की रेंज देती है।

Credit: X

बहुत सेफ है बाइक

यह बाइक स्मोक डिटेक्टर और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स के साथ भी आती है जिसकी वजह से यह काफी सेफ है।

Credit: X

​हिल असिस्ट

इस बाइक में आपको हिल असिस्ट फीचर भी मिलेगा ताकि यह बाइक बेहद आसानी से ऊंचाइयों पर चढ़ सके।

Credit: X

​एक्सीडेंट की स्थिति में

साथ ही अगर आपका एक्सीडेंट होता है तो यह बाइक खुद ही इमरजेंसी सर्विसेज से संपर्क भी कर लेगी।

Credit: X

कीमत

इस बाइक को तैयार करने में लगभग 1।30 लाख रुपए की लागत लगी है और फिलहाल यह मार्केट में उपलब्ध नहीं है।

Credit: X

​ISIE भोपाल

हाल ही में इस बाइक को इम्पीरियल सोसाइटी ऑफ इनोवेटिव इंजिनियर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पेश किया गया था।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: कभी देखी है लकड़ी से बनी बुलेट, केरल के कार्पेंटर ने किया बड़ा कारनामा