Feb 12, 2024

ना होगा पंचर और ना हवा भराने का टेंशन, जान भी बचाएगा ये खास टायर

Anshuman Sakalley

बहुत खास है टायर

मिशेलिन और जनरल मोटर्स ने मिलकर एक खास किस्म का टायर बनाया है, इसके इस्तेमाल से सबसे बड़ा सिरदर्द खत्म हो जाएगा।

Credit: X

New Renault Duster

कभी नहीं होता पंचर

ये खास डिजाइन पर बना टायर है जो कभी पंचर नहीं होता, यानी साल दर साल इसका इस्तेमाल बिना झंझट किया जा सकता है।

Credit: X

New Generation Dzire

हवा भी नहीं डलती

इस टायर का नाम अपटिस है और ये सामान्य टायर से बिल्कुल अलग है। पंचर ना होने के अलावा इसमें हवा भरवाने का टेंशन भी नहीं होता।

Credit: X

आम टायर से सुरक्षित

ये खास टायर सामान्य रूप से कारों और बाइक्स में लगने वाले टायर्स के मुकाबले बहुत सेफ भी है। इसमें ब्लास्ट होने का खतरा नहीं है।

Credit: X

चलेगा लंबा

कंपनी का दावा है कि बाकी टायर्स के मुकाबले अपटिस की लाइफ ज्यादा होगी। हालांकि ये महंगा होगा, लेकिन पूरी तसल्ली आपको देगा।

Credit: X

दुर्घटनाओं में कमी होगी

बड़े स्तर पर इस टायर का इस्तेमाल शुरू होने के बाद दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी। इसका बड़ा कारण टायर का फटना है।

Credit: X

जारी है टेस्टिंग

मिशेलिन ने 2019 से इस टायर की टेस्टिंग शुरू कर दी थी, जनरल मोटर्स की कई गाड़ियों में इसे जांचा—परखा जा रहा है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: बॉलीवुड के डिस्को डांसर, मिथुन चक्रवर्ती की कार कलेक्शन देख खुली रह जायेंगी आंखें