Feb 12, 2024
मिशेलिन और जनरल मोटर्स ने मिलकर एक खास किस्म का टायर बनाया है, इसके इस्तेमाल से सबसे बड़ा सिरदर्द खत्म हो जाएगा।
Credit: X
ये खास डिजाइन पर बना टायर है जो कभी पंचर नहीं होता, यानी साल दर साल इसका इस्तेमाल बिना झंझट किया जा सकता है।
Credit: X
इस टायर का नाम अपटिस है और ये सामान्य टायर से बिल्कुल अलग है। पंचर ना होने के अलावा इसमें हवा भरवाने का टेंशन भी नहीं होता।
Credit: X
ये खास टायर सामान्य रूप से कारों और बाइक्स में लगने वाले टायर्स के मुकाबले बहुत सेफ भी है। इसमें ब्लास्ट होने का खतरा नहीं है।
Credit: X
कंपनी का दावा है कि बाकी टायर्स के मुकाबले अपटिस की लाइफ ज्यादा होगी। हालांकि ये महंगा होगा, लेकिन पूरी तसल्ली आपको देगा।
Credit: X
बड़े स्तर पर इस टायर का इस्तेमाल शुरू होने के बाद दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी। इसका बड़ा कारण टायर का फटना है।
Credit: X
मिशेलिन ने 2019 से इस टायर की टेस्टिंग शुरू कर दी थी, जनरल मोटर्स की कई गाड़ियों में इसे जांचा—परखा जा रहा है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More