Aug 30, 2024
यामाहा की एरॉक्स 155 स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है। हाइवे पर चलाने के लिए ये बहुत जोरदार स्कूटर है। इसके साथ 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है जो बाइक्स को टक्कर देता है।
Credit: Times-Now
एप्रिलिया एसआर160 स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है। इसके साथ 160.03 सीसी इंजन मिलता है जो 11.11 बीएचपी ताकत और 13.44 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये बाइक जितना दमदार स्कूटर है।
Credit: Times-Now
हाइवे पर चलाने के लिए एप्रिलिया की एसआर125 बहुत जोरदार स्कूटर है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.21 लाख रुपये है। इसके साथ 124.45 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 9.78 बीएचपी और 9.70 एलएम पीक टॉर्क बनाता है।
Credit: Times-Now
बीएमडब्ल्यू का ये दमदार स्कूटर ना सिर्फ दिखने में तगड़ा है, बल्कि हाइवे पर किसी बाइक की तरफ भागता है। इसके साथ 350 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 33.5 बीएचपी ताकत बनाता है। ज्यादातर बाइक्स भी इससे कम दमदार हैं।
Credit: Times-Now
एप्रिलिया की एसएक्सआर 160 स्कूटर भी हाइवे के लिए बहुत स्मूद है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.43 लाख रुपये है जो 160 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है। ये दमदार इंजन 10.84 बीएचपी ताकत और 11.6 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More