Sep 4, 2024
कावासाकी की जेडएक्स-10आर बहुत दमदार बाइक है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.79 लाख रुपये है। कंपनी ने इसके साथ 998 सीसी इंजन दिया गया है जो 200.21 बीएचपी ताकत और 114.9 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये तूफानी रफ्तार वाली बाइक है जो पलक झपकते 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ लेती है।
Credit: Times-Now
सुजुकी की शानदार लुक वाली बाइक हायाबूसा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.90 लाख रुपये है। कंपनी ने इसके साथ 1340 सीसी का दमदार इंजन दिया है जो 190 बीएचपी ताकत और 142 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाली ये मोटरसाइकिल तेजी से 100 की रफ्तार पकड़ती है।
Credit: Times-Now
बीएमडब्ल्यू की एफ 900 एक्सआर बाइक बहुत दमदार इंजन से लैस है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.55 लाख रुपये है। इसके साथ 895 सीसी का इंजन मिलता है जो 103.25 बीएचपी ताकत और 92 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक भी पलक झपकते ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
Credit: Times-Now
शानदार लुक और स्टाइल वाली डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.05 लाख रुपये है। ये बाइक ना सिर्फ दिखने में जोरदार है, बल्कि 937 सीसी के दमदार इंजन से भी लैस है। ये बहुत फुर्तीला इंजन है जो 108.62 बीएचपी ताकत और 93 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times-Now
ट्रायम्फ की स्पीड ट्रिपल 1200 आर बाइक बहुत जोरदार दिखती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.97 लाख रुपये है और ये 1160 सीसी के दमदार इंजन से लोडेड है। ये इंजन 177.5 बीएचपी ताकत और 125 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक कुछ ही सेकंडों में 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ती है।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More