May 4, 2024

400 Kmph रफ्तार के पार पहुंच जाती हैं ये कारें, मिलता है गजब का रोमांच

Times Now

बुगाटी शिरॉन सुपर स्पोर्ट

दुनिया की सबसे तेजी रफ्तार कारों में शामिल बुगाटी शिरोन सुपर स्पोर्ट के साथ क्वाड टर्बो डब्ल्यू16 इंजन मिलता है। ये दमदार इंजन 1,577 बीएचपी ताकत बनाता है और इसकी टॉप स्पीड 440 किमी/घंटा होने का दावा है।

Credit: Times-Now-Digital

कोएनिगेस अगेरा आरएस

दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कारों में शामिल कोएनिसेग अगेरा आरएस के साथ 5.0-लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन मिलता है। ये दमदार इंजन 447 किमी/घंटा टॉप स्पीड कार को देता है और 1,341 बीएचपी ताकत बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

मैक्लेरेन स्पीडटेल

मैक्लेरेन की ये तूफानी रफ्तार वाली कार बेहद दमदार 4.0-लीटर वी8 इंजन के साथ आती है। स्पीडटेल की टॉप स्पीड 403 किमी/घंटा है और इसका दमदार इंजन 1,036 बीएचपी ताकत बनाता है। ये दिखने में भी खूबसूरत है।

Credit: Times-Now-Digital

रिमैक नेवेरा

रिमैक की नेवेरा दुनिया की सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार है जिसकी इलेक्टिक मोटर कुल 1,888 बीएचपी ताकत बनाती है। इस कार की टॉप स्पीड 412 किमी/घंटा बताई गई है और इस रफ्तार के साथ ईवी ने रिकॉर्ड बनाया है।

Credit: Times-Now-Digital

हेनेसी वेनम एफ5

अमेरिका के टूरिंग ब्रांड हेनेसी की वेनम एफ5 बेहद तेज रफ्तार कार है जिसके साथ 6.6-लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन मिलता है। ये इंजन 1,817 बीएचपी ताकत बनाता है और इसकी टॉप स्पीड 484 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: दोस्तों के साथ जाना चाहते हैं लद्दाख रोडट्रिप पर, इन कारों में हो जाएगी मौज