Sep 16, 2024
हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर्स माइलेज के लिए भी पॉपुलर हैं। हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 83,363 रुपये है। इस स्कूटर को 110.9 सीसी इंजन मिलता है जो 8.1 पीएस ताकत और 8.70 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये स्कूटर 50 किमी/लीटर तक माइलेज देता है।
Credit: Times-Now
इस स्कूटर का भारतीय मार्केट में एक समय जलवा था। स्कूटी पैप प्लस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 63,284 रुपये है और ये बहुत किफायती है। इसके साथ 87.8 सीसी का इंजन मिलता है जो 5.36 बीएचपी ताकत और 6.5 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये 50 किमी/लीटर तक माइलेज निकालती है।
Credit: Times-Now
टीवीएस का जूपिटर 125 स्कूटर भारत में होंडा एक्टिवा जितना ही पॉपुलर है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 90,480 रुपये है और ये 5.1 लीटर फ्यूल टैंक से लैस है। इसके साथ 124.8 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.04 बीएचपी ताकत और 10.5 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसका माइलेज 50 किमी/लीटर तक है।
Credit: Times-Now
सुजुकी का ये मैक्सी स्टाइल स्कूटर लुक और स्टाइल में बहुत जोरदार है। बर्गमैन स्ट्रीट 125 की शुरुआती एक्सशोरू कीमत 94,301 रुपये है और इसके साथ 124 सीसी का इंजन मिलता है। ये इंजन 8.48 बीएचपी ताकत के साथ 10 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं ये 58.5 किमी/लीटर तक माइलेज देता है।
Credit: Times-Now
यामाहा की इस स्कूटर को भले ही भारतीय ग्राहकों द्वारा अनदेखा किया गया हो, लेकिन रे जेडआर 125 बहुत जोरदार है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 85,030 रुपये है और ये 49 किमी/लीटर तक माइलेज देती है। इसके साथ 125 सीसी का इंजन लगा है जो 8.04 बीएचपी ताकत और 10.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More