Aug 20, 2024

इन स्कूटर्स की सीट हैं सबसे बड़ी और आरामदायक, यात्रा होती है मंगलमय

Times Now

एथर रिज्ता

एथर की रिज्ता बॉक्सी डिजाइन वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका साइज काफी बड़ा है। इसके साथ 900 मिमी की सीट मिलती है जो भारत की सबसे बड़ी सीट है। इसका अंडर सीट स्टोरेज 34 लीटर है जो पर्याप्त से भी ज्यादा है।

Credit: Times-Now

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट

सुजुकी का बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर दिखने में बहुत खूबसूरत है और ये चलाने में भी काफी आरामदायक है। इसके साथ 780 मिमी की सीट मिलती है जो इस और भी जोरदार बनाती है। कम्फर्ट के अलावा इसे चलाना भी बहुत मजेदार काम है।

Credit: Times-Now

एप्रिलिया SXR 160

एप्रिलिया का एसएक्सआर 160 भी दिखने में बहुत जोरदार है और इसके साथ 775 मिमी सीट हाइट मिलती है। इसकी खास गद्देदार डुअल कट सीट बहुत आरामदायक है और इसे सस्पेंशन यात्रा को और भी कम्फर्टेबल बनाते हैं।

Credit: Times-Now

BMW C 400 GT

महंगा होने पर भी आराम के मामले में ये स्कूटर बहुत जबरदस्त नजर आता है। बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी के साथ 775 मिमी सीट हाइट मिलती है, वहीं इसकी सीट का डिजाइन आरामदायक यात्रा के हिसाब से ही तैयार किया गया है।

Credit: Times-Now

एप्रिलिया SXR 125

लुक और स्टाइल में तगड़ा एप्रिलिया एसएक्सआर 125 बहुत आरामदायक भी है। इसके साथ 775 मिमी सीट हाइट मिलती है और इसके सस्पेंशन आपकी यात्रा को ज्यादा सुखद बनाते हैं। इसकी राइड भी बाकियों के मुकाबले काफी स्मूद है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: कार कलेक्शन में भी इंटरनेशन खिलाड़ी हैं अक्षय कुमार, गजब का गैराज