Oct 23, 2024
टीवीएस का जेस्ट 110 स्कूटर एलईडी हेडलैंप और टेललैंप के साथ आत जिससे रात में भी सड़क पर दिन जैसा उजाला मिलता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 74,476 रुपये है और दो वेरिएंट्स में इसे खरीदा जा सकता है। ये 109.7 सीसी इंजन से लोडेड है और 48 किमी/लीटर तक माइलेज देता है।
Credit: Times Now Digital
भारत में बहुत पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स में एक होंडा एक्टिवा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 76,684 रुपये है। इसके साथ एलईडी डीसी हेडलैंप मिलते हैं जो बेहतरीन रोशनी राइडर को देते हैं। इसके साथ 124 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.19 बीएचपी ताकत और 10.4 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
Credit: Times Now Digital
इस स्कूटर को जोरदार स्टाइल और डिजाइन के साथ एलईडी हेडलैंप मिलते हैं और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,900 रुपये है। यामाहा फसीनो 125 एफआई हाइब्रिड के साथ 125 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8.08 बीएचपी ताकत और 10.3 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 50 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।
Credit: Times Now Digital
ओला का एस1 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में काफी पॉपुलर हो चुका है जो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप से लोडेड है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 84,999 रुपये है जो 4 किलोवाट-आर बैटरी पैक के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसे 193 किमी तक चलाया जा सकता है। इसपर डिस्काउंट भी मिल रहा है।
Credit: Times Now Digital
भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद में एक सुजुकी एक्सेस 125 के साथ एलईडी हेडलैंप मिलते हैं। इस स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 87,402 रुपये है जो फुल पैसा वसूल है। इसके साथ कंपनी ने 124 सीसी का इंजन दिया है जो 8.5 बीएचपी ताकत और 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका माइलेज 45 किमी/लीटर है।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स