Oct 23, 2024

90,000 से सस्ते इन स्कूटर्स में मिलता है LED हेडलैंप, रात में लगेगा दिन जैसा

टाइम्स नाउ नवभारत

​टीवीएस जेस्ट 110 ​

टीवीएस का जेस्ट 110 स्कूटर एलईडी हेडलैंप और टेललैंप के साथ आत जिससे रात में भी सड़क पर दिन जैसा उजाला मिलता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 74,476 रुपये है और दो वेरिएंट्स में इसे खरीदा जा सकता है। ये 109.7 सीसी इंजन से लोडेड है और 48 किमी/लीटर तक माइलेज देता है।

Credit: Times Now Digital

​होंडा एक्टिवा 125 ​

भारत में बहुत पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स में एक होंडा एक्टिवा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 76,684 रुपये है। इसके साथ एलईडी डीसी हेडलैंप मिलते हैं जो बेहतरीन रोशनी राइडर को देते हैं। इसके साथ 124 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.19 बीएचपी ताकत और 10.4 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times Now Digital

​यामाहा फसीनो 125 Fi हाइब्रिड ​

इस स्कूटर को जोरदार स्टाइल और डिजाइन के साथ एलईडी हेडलैंप मिलते हैं और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,900 रुपये है। यामाहा फसीनो 125 एफआई हाइब्रिड के साथ 125 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8.08 बीएचपी ताकत और 10.3 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 50 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।

Credit: Times Now Digital

​ओला एस1 एक्स ​

ओला का एस1 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में काफी पॉपुलर हो चुका है जो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप से लोडेड है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 84,999 रुपये है जो 4 किलोवाट-आर बैटरी पैक के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसे 193 किमी तक चलाया जा सकता है। इसपर डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Credit: Times Now Digital

You may also like

Diwali 2024 पर खरीदना है नया Hero स्कूटर...
दिवाली या धनतेरस पर खरीदने वाले हैं Hero...

​सुजुकी एक्सेस 125 ​

भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद में एक सुजुकी एक्सेस 125 के साथ एलईडी हेडलैंप मिलते हैं। इस स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 87,402 रुपये है जो फुल पैसा वसूल है। इसके साथ कंपनी ने 124 सीसी का इंजन दिया है जो 8.5 बीएचपी ताकत और 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका माइलेज 45 किमी/लीटर है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Diwali 2024 पर खरीदना है नया Hero स्कूटर, पहले जानें कीमत और माइलेज

ऐसी और स्टोरीज देखें