Apr 30, 2024

सुपरबाइक से भी तेज रफ्तार हैं ये स्कूटर्स, रोंगटे खड़े कर देती है तूफानी स्पीड

Times Now

एप्रिलिया एसआरवी850

एप्रिलिया का ये स्कूटर 2012 से 2016 के बीच मार्केट में बिकता रहा। परफॉर्मेंस के लिए इसे तैयार किया गया था जो किसी सुपरबाइक से कम नहीं है। इसमें वी-ट्विन इंजन लगा था जो 76 एचपी ताकत और 76 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

बीएमडब्ल्यू सी 650 जीटी

दुनिया भर में पॉपुलर बीएमडब्ल्यू ने सी 650 जीटी साल 2012 में पेश की थी। इसके साथ 647 सीसी का दमदार ट्विन सिलेंडर इंजन मिलता है। ये इंजन 60 एचपी ताकत और 62 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा एक्स-एडीवी

होंडा का फंकी लुक वाला ये स्कूटर परफॉर्मेंस के मामले में बहुत जोरदार है। ऑफरोड क्षमता वाला ये स्कूटर 745 सीसी ट्विन सिलेंडर इंजन से लैस है जो 57 बीएचपी ताकत और 69 एनम पीक टॉर्क बनाता है। ये जोरदार स्कूटर है।

Credit: Times-Now-Digital

सुजुकी बर्गमैन 650

सुजुकी बर्गमैन 650 एक मैक्सी स्कूटर है जो ना सिर्फ लुक में, बल्कि परफॉर्मेंस में भी जबरदस्त है। 2003 में बने स्कूटर के साथ 650 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन लगाया गया था। ये दमदार इंजन 56 एचपी ताकत और 61 एनएम पीक टॉक बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

किमको एके550

शानदार स्टाइल और स्पोर्टी डिजाइन वाला किमको एके550 भी एक मैक्सी स्कूटर है। ये दमदार स्कूटर 550 सीसी ट्विन सिलेंडर इंजन से लैस है जो 55 बीएचपी ताकत और 55.64 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसका परफॉर्मेंस जोरदार है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा सिल्वर विंग

होंडा सिल्वर विंग को 2003 में पेश किया गया था जो बहुत तगड़ और परफॉर्मेंस के लिए बना स्कूटर है। इसके साथ 582 सीसी वाटर कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया था। ये दमदार इंजन 48 एचपी ताकत और 53 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: नई XUV 3X0 के बजट में खरीद सकते हैं ये कारें, कहीं से कम नहीं पड़तीं