Oct 29, 2024
सुजुकी हायाबुसा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.90 लाख रुपये है और ये बहुत दमदार बाइक है। इसके साथ 1340 सीसी का 4-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 190 बीएचपी ताकत और 142 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसकी टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा है और रफ्तार पसंद लोगों के बीच ये बेहद पसंद की जाती है।
Credit: Times Now
डुकाटी का बेहद खूबसूरत मॉडल पानीगाले वी2 है और इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 20.68 लाख रुपये है। इसके साथ कंपनी ने दमदार एल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड 955 सीसी इंजन दिया है। ये फुर्तीला इंजन है जो 152.9 बीएचपी ताकत और 104 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times Now
केटीएम आरसी 390 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.21 लाख रुपये है जो बहुत फुर्तीली बाइक है। इसके साथ 373 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 42.9 बीएचपी ताकत और 35 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये दमदार बाइक है जिसकी टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा है। ये दिखने में भी जोरदार है।
Credit: Times Now
यामाहा की वायजेडएफ-आर1 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 20.39 लाख रुपये है। इसके साथ 998 सीसी इंजन मिलता है जो 194.3 बीएचपी ताकत और 112.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी राइडिंग रेंज 255 किमी है और इसकी टॉप स्पीड 299 किमी/घंटा है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
Credit: Times Now
कावासाकी निन्जा जेडएक्स-10आर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.13 लाख रुपये है। ये बाइक दमदार 998 सीसी इनलाइन चार सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। ये फुर्तीला इंजन है जो 200 बीएचपी ताकत और 114.9 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 6-स्पीड गियरबॉक्स और क्विकशिफ्टर से लैस है।
Credit: Times Now
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स