Jul 16, 2024
कोएनिसेग ने तेज रफ्तार कारों की नई परिभाषा लिख दी है। इस ब्रांड की कारें बेहद दमदार होती हैं और इन्हें सड़क पर चलने वाला फाइटर जेट कहना गलत नहीं होगा। इसके साथ 5.1-लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन मिलता है जो 9-स्पीड मल्टी क्लच सिस्टम से लैस है।
Credit: Times-Now-Digital
तूफानी रफ्तार और शानदार स्टाइल के लिए मशहूर कार ब्रांड बुगाटी ने शिरोन के बाद टॉर्बिलोन मार्केट में उतारी है। इस कार के साथ 8.3-लीटर का वी16 इंजन दिया गया है जो तीन बैटरी से लोडेड है। 8-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ इसकी रफ्तार बेहद तेज हो जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
बेहद खूबसूरत होने के साथ पगानी हुआयरा में रफ्तार का ऐसा रोमांच मिलता है, ऐसी ही स्पीड फाइटर जेट में भी मिलती है। कार्बन फाइबर से लदी इस कार के साथ 6-लीटर का वी12 इंजन मिलता है जो बेहद दमदार है।
Credit: Times-Now-Digital
मैक्लेरेन की स्पीडटेल दिखने में बहुत खूबसूरत और हाईस्पीड सुपरकार है, इसके एयरोडायनामिक्स पर भी बारीकी से काम किया गया है। इसके साथ 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 402 किमी/घंटा है।
Credit: Times-Now-Digital
एस्टन मार्टिन की ये सुपरकार अपने स्टाइल और डिजाइन में जितनी जोरदार है, रफ्तार में भी उतनी ही शानदार है। इसके साथ 6.5-लीटर वी12 इंजन मिलता है जो 1160 एचपी ताकत बनाता है। इसकी टॉप स्पीड भी 402 किमी/घंटा है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More