Aug 27, 2024
मारुति सुजुकी की एक्सएल6 रोजाना के इस्तेमाल वाली सबसे आरामदायक कारों में एक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.61 लाख रुपये है। इसके साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर, वेंटिलेटेड सीट्स और खूब सारे फीचर्स से लोडेड केबिन मिलते हैं।
Credit: Times-Now
ह्यून्दे एल्कजार 6 और 7-सीटर एसयूवी है जिसके साथ खूब सारे फीचर्स मिलते हैं। ये भी रोजाना के इस्तेमाल के हिसाब से तैयार की गई कार है। कंपनी बहुत जल्द भारतीय मार्केट में इसकी नई जनरेशन लॉन्च करने वाली है जो और भी आधुनिक होगी।
Credit: Times-Now
टाटा मोटर्स की सफारी 15.49 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाती है। इसे 6 से 7-सीटर लेआउट में खरीदा जा सकता है और इसके साथ खूब सारे कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं। इसमें यात्रियों के बैठने के लिए खूब सारी जगह मिलती है।
Credit: Times-Now
5, 6 और 7-सीटर बैठक व्यवस्था वाली महिंद्रा एक्सयूवी700 को देश में खूब पसंद किया जा रहा है। रोजाना के इस्तेमाल वाली इस एसयूवी का केबिन बहुत आरामदायक है और यहां 6-वे पावर्ड सीट्स, वेंटिलेटेड सीट्स और कई हाइटेक फीचर्स मिलते हैं।
Credit: Times-Now
किआ इंडिया ने मारुति अर्टिगा की टक्कर में कारेंस एमपीवी उतारी थी जो काफी पॉपुलर हो चुकी है। इसका केबिन बहुत आरामदायक है और खूब सारे फीचर्स से लोडेड डैशबोर्ड भी यहां मिलता है। इस एमपीवी को 6 और 7-सीटर लेआउट में खरीद सकते हैं।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More