Sep 5, 2024
महिंद्रा की एक्सयूवी 3X0 कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च की गई है। ये देश में बिक रही सबसे सस्ती एसयूवी है जिसके साथ आपको बड़े साइज की पैनोरमिक सनरूफ मिलती है। इसके एएक्स7 मॉडल में आपको ये सनरूफ मिलती है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत में मौजूद ये मिड साइज एसयूवी खूब सारे फीचर्स और बड़े साइज की सनरूफ के साथ आती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी के अल्फा वेरिएंट से आपको ये सनरूफ मिलना शुरू होती है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.51 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
होंडा सिटी भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर प्रीमियम सेडान है जो पैसा वसूल फीचर्स के साथ बिक रही है। इस कार के वीएक्स वेरिएंट से ये सनरूफ मिलना शुरू हो जाती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.82 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
जोरदार फीचर्स वाली किआ सेल्टोस एसयूवी भारतीय मार्केट में ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर हो गई है। इसके साथ बड़े साइज की पैनोरमिक सनरूफ मिलती है। ये सनरूफ एसयूवी के एचटीएक्स वेरिएंट से मिलना शुरू हो जाती है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.17 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
हालिया लॉन्च नई जनरेशन ह्यून्दे क्रेटा भारत में बहुत तेजी से पॉपुलर हुई है। इस पैसा वसूल एसयूवी के साथ कंपनी पैनोरमिक सनरूफ दे रही है जो क्रेटा के एस ओ वेरिएंट से मिलना शुरू हो जाती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.35 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More