Sep 30, 2024
भारतीय मार्केट में ग्राहकों की पसंदीदा बाइक्स में एक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये है। इसके साथ 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 20.2 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
Credit: Times-Now
बुलेट 350 का सबसे बड़ा मुकाबला इसी की बहन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है जो ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसके साथ 349.34 सीसी का इंजन मिलता है जो 19.9 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.30 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now
रॉयल एनफील्ड ब्रांड से हटकर कुछ तलाश रहे हैं तो हार्ली-डेविडसन एक्स440 भी जोरदार विकल्प है। हार्ली ने इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये है और इसके साथ 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल एंड एया कूल्ड इंजन मिलता है।
Credit: Times-Now
हार्ली की तर्ज पर हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपनी सबसे दमदार मैवरिक 440 मोटरसाइकिल भारत में पेश की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है। इसके साथ 440 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो 27 बीएचपी ताकत और 36 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times-Now
शानदार लुक वाली रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 कंपनी की बाकी बाइक्स के मुकाबले शानदार लुक में पेश की गई है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.73 लाख रुपये है और इसमें 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है। ये फुर्तीला इंजन 46.40 बीएचपी और 52.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
Credit: Times-Now
स्क्रैंबलर स्टाइल की तलाश में हैं तो रॉयल एनफील्ड बाइक्स के मुकाबले ट्रायम्फ की स्पीड 400 भी अच्छा विकल्प होगी। इसके साथ ऑफरोडिंग के लिए सटीक 399 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। ये इंजन 39.5 बीएचपी ताकत और 37.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More