Aug 28, 2023
कार, बाइक, स्कूटर और ट्रक हमारे जीवन में बहुत जरूरी हो गए हैं। दुनिया के हर कोने में लोग किसी न किसी परिवहन का इस्तेमाल करते ही हैं।
Credit: Exploratorium
आज हम आपको लकड़ी की साइकिल से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड वाले स्कूटर तक सबसे के बारे में बताने वाले हैं।
Credit: Exploratorium
यह बेंज पेटेंट मोटर कार है जिसका अविष्कार कार्ल बेंज ने 1886 में किया था। इसमें 954 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन था जो 0.75 बीएचपी पावर पैदा करता था।
Credit: Exploratorium
डेमलर रीटवेगन को दुनिया की पहली बाइक माना जाता है। मोटर बाइक का अविष्कार 1885 में गोटलिब डेमलर ने किया था। बाइक में सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा था।
Credit: Exploratorium
दुनिया का पहला ट्रक डेमलर मोटर-लास्टवेगन है। जिसका अविष्कार 1896 में डेमलर मोटरन गेसेलशाफ्ट ने किया था।
Credit: Exploratorium
दुनिया का पहला स्कूटर ऑटोपेड है। इसका आविष्कार 1915 में किया गया था और यह एयर-कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन से चलता था। जिसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे थी
Credit: Exploratorium
दुनिया की पहली साइकिल को स्विफ्टवॉकर कहा जाता था इसका अविष्कार 1817 में कार्ल वॉन ड्रैन ने किया था। साइकिल लकड़ी की फ्रेम पर बनाई गई थी।
Credit: Exploratorium
आज आप इलेक्ट्रिक से लेकर गियर वाली तक साइकिल सड़कों पर देख सकते हैं।
Credit: Exploratorium
Thanks For Reading!
Find out More