Aug 28, 2023

पहली बार एक साथ देखें दुनिया की पहली कार, बाइक, साइकिल और ट्रक

Ashish Kushwaha

​​कार, बाइक, स्कूटर जरूरी हिस्सा​

कार, बाइक, स्कूटर और ट्रक हमारे जीवन में बहुत जरूरी हो गए हैं। दुनिया के हर कोने में लोग किसी न किसी परिवहन का इस्तेमाल करते ही हैं।

Credit: Exploratorium

​लकड़ी की साइकिल से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड वाले स्कूटर तक​

आज हम आपको लकड़ी की साइकिल से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड वाले स्कूटर तक सबसे के बारे में बताने वाले हैं।

Credit: Exploratorium

ऐसे मिलेगी कन्फर्म ट्रेन टिकट

​दुनिया की पहली कार​

यह बेंज पेटेंट मोटर कार है जिसका अविष्कार कार्ल बेंज ने 1886 में किया था। इसमें 954 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन था जो 0.75 बीएचपी पावर पैदा करता था।

Credit: Exploratorium

​दुनिया की पहली बाइक​

डेमलर रीटवेगन को दुनिया की पहली बाइक माना जाता है। मोटर बाइक का अविष्कार 1885 में गोटलिब डेमलर ने किया था। बाइक में सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा था।

Credit: Exploratorium

​दुनिया का पहला ट्रक​

दुनिया का पहला ट्रक डेमलर मोटर-लास्टवेगन है। जिसका अविष्कार 1896 में डेमलर मोटरन गेसेलशाफ्ट ने किया था।

Credit: Exploratorium

​दुनिया का पहला स्कूटर, 50 किलोमीटर प्रति घंटे थी टॉप स्पीड​

दुनिया का पहला स्कूटर ऑटोपेड है। इसका आविष्कार 1915 में किया गया था और यह एयर-कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन से चलता था। जिसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे थी

Credit: Exploratorium

​दुनिया की पहली साइकिल लकड़ी की थी​

दुनिया की पहली साइकिल को स्विफ्टवॉकर कहा जाता था इसका अविष्कार 1817 में कार्ल वॉन ड्रैन ने किया था। साइकिल लकड़ी की फ्रेम पर बनाई गई थी।

Credit: Exploratorium

आज मौजूद है कई तरह की साइकिलें

आज आप इलेक्ट्रिक से लेकर गियर वाली तक साइकिल सड़कों पर देख सकते हैं।

Credit: Exploratorium

Thanks For Reading!

Next: 600 मिलियन फॉलोअर्स वाले रोनाल्डो का कार कलेक्शन देख दंग रह जाएंगे