Jul 6, 2024

हेलिकॉप्टर के इंजन से तीन पहियों तक, ये हैं दुनिया की सबसे अजीब बाइक्स

Pawan Mishra

पोलारिस स्लिंगशॉट R​

यह मोटरसाइकिल देखने में कार के जैसी लगती है, लेकिन असल में यह एक तीन पहियों वाली मोटरसाइकिल है।

Credit: Times-Now-Digital

कार के जैसी सीट​

इस मोटरसाइकिल में कार की तरह अगल-बगल में सीट्स हैं और इसमें पीछे एक और आगे दो पहिए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​यामाहा नीकेन GT

यामाहा की इस बाइक में भी आगे दो और पीछे 1 पहिया है और यह एक ग्रैंड टूरिंग बाइक है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार है इंजन

बाइक में 890cc का दमदार इंजन है और यह बाइक मोड़ पर भी बहुत आराम से मुड़ती है।

Credit: Times-Now-Digital

बॉक्स​

यह दिखने में एक सूटकेस लगता है लेकिन दरअसल ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Credit: Times-Now-Digital

टॉप स्पीड​

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 56 किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह काफी साधारण सा दिखता है।

Credit: Times-Now-Digital

डॉज टॉमहॉक​

इस मोटरसाइकिल में चार पहिए हैं और दिखने में यह काफी फ्यूचरिस्टिक है।

Credit: Times-Now-Digital

​टॉप स्पीड

इस बाइक में एक V10 इंजन है और इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 482 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ये है अबतक की सबसे पावरफुल डिफेंडर, फीचर्स सुनकर उड़ जायेंगे होश