Feb 8, 2024

ये हैं पाकिस्तानियों की फेवरेट कारें, भारत में हो चुका इनका ‘Game Over’

Anshuman Sakalley

होंडा सिटी

पाकिस्तान में होंटा सिटी कई वेरिंएंट्स के साथ मौदूज है, ये आरामदायक सेडान वहां के मार्केट की सबसे पॉपुलर कारों में आती है।

Credit: X

New Creta Vs Rivals

सुजुकी बोलान

भारत में यह मारुति सुजुकी ओमनी के नाम से जानी जाती थी, इसमें कुछ बदलाव करके पाकिस्तान में बोलान नाम से बेचा जा रहा है।

Credit: X

Luna Comeback In India

इंजन

पाकिस्तान में बिकने वाली इस कार का इंजन 5000 Rpm पर 37 bhp और 3000 Rpm पर 62 nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: X

टोयोटा कोरोला अल्टिस

पाकिस्तान में टोयोटा कोरोला अल्टिस एक्स पॉपुलर कार है। यह शानदार सेडान वहां सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक है।

Credit: X

सुजुकी स्विफ्ट

तीसरी जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट पाकिस्तान में भी बेची जाती है और वहां भी यही मॉडल उपलब्ध है जो भारत में बिक रहा है।

Credit: X

कीमत

पाकिस्तानी मुद्रा में सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 50 लाख रुपये है, भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 5.9 लाख रुपये है।

Credit: X

सुजुकी ऑल्टो

ये पाकिस्तान की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक है। भारत के मुकाबले वहां ऑल्टो का डिजाइन पूरी तरह जुदा है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: साल भर पकिस्तान में बिकीं जितनी कारें, उससे ज्यादा एक महीने में दिल्ली में बिकती हैं!