Aug 13, 2024

10 लाख रुपये के अंदर मिलने वाली 5 SUV, फुल पैसा वसूल फीचर्स से लैस

Times Now

महिंद्रा XUV 3XO

महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3एक्स0 बहुत तेजी से ग्राहकों के बीच पॉपुलर हुई है। इसकी वजह कम कीमत में पैसा वसूल फीचर्स हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है। इसके साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलते हैं।

Credit: Times-Now

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स

मारुति सुजुकी की नई फ्रॉन्क्स भी भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.73 लाख रुपये है जो फुल पैसा वसूल फीचर्स के हिसाब से काफी आकर्षक है। इसके साथ 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now

टाटा नैक्सॉन

लंबे समय से टाटा नैक्सॉन एसयूवी देश में खूब पसंद की जा रही है जिसकी वजह इसकी काबीलियत है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इसके साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलते हैं। ये फुल पैसा वसूल एसयूवी है।

Credit: Times-Now

टोयोटा अर्बन क्रूजर टायसर

टोयोटा की अर्बन क्रूजर टायसर असल में दूसरे बैज वाली मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.73 लाख रुपये है। इसके साथ 1.2-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं। फीचर्स के अलावा इसका केबिन भी जोरदार है।

Credit: Times-Now

मारुति सुजुकी ब्रेजा

मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा एसयूवी 8.34 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर मिलती है जो पूरी तरह पैसा वसूल एसयूवी है। भारत में बहुत पॉपुलर ये एसयूवी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, इसका सीएनजी वेरिएंट भी कंपनी ने मार्केट में उतारा हुआ है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: टाटा कर्व एसयूवी के 5 खास फीचर्स, मुकाबले की किसी कार में आपको नहीं मिलेंगे