Feb 21, 2024
द ग्रेट खली के आगे सब छोटा लगता है और रॉयल एनफील्ड की बुलेट उनके सामने लूना जैसी दिखती है।
Credit: X
द ग्रेट खली रिटायरमेंट ले चुके हैं और उनकी नेटवर्थ 6 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 43 करोड़ रुपए के आस-पास है।
Credit: X
द ग्रेट खली ने WWE के साथ फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 4 हॉलीवुड और 2 बॉलीवुड फिल्में भी की हैं।
Credit: X
द ग्रेट खली के कार कलेक्शन में सबसे ऊपर लैंड क्रूजर कार शामिल है और इसकी कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपए है।
Credit: X
खली सर के कार कलेक्शन में फोर्ड की एसयूवी एंडेवर भी शामिल है और इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए है।
Credit: X
द ग्रेट खली के कार कलेक्शन में टोयोटा की बाहुबली एसयूवी कार फॉर्च्यूनर भी है जिसकी कीमत लगभग 38 लाख रुपए है।
Credit: X
द ग्रेट खली के कार कलेक्शन में दो कारें ऐसी भी हैं जिनमें वह फिट नहीं आ सकते हैं और उनमें से एक सुजुकी बलेनो है।
Credit: X
खली सर के कार कलेक्शन में टोयोटा की ग्लान्जा भी शामिल है और खली सर इस कार में फिट होंगे यह बहुत ही मुश्किल है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More