Nov 20, 2023

टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियों का बाप है टाटा विंगर, समा जाएगा पूरा खानदान

Anshuman Sakalley

धाकड़ है विंगर

टाटा मोटर्स ने हाल में नई विंगर 15 सीटर वैन पेश की है जिसकी महाराष्ट्र में एक्सशोरूम कीमत 12.05 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

Hyundai Exter Bookings

एमपीवी की मम्मी

टाटा की ये नई वैन टोयोटा इनोवा और अन्य एमपीवी की मम्मी कही जा सकती है। ये पूरी तरह पैसा वसूल है।

Credit: Twitter

Mahindra Thar Electric

बड़ी फैमिली के लिए

अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो ये सबसे अच्छा विकल्प है, विंगर स्कूल वैन और ऑफिस कैब में भी फेमस गाड़ी है।

Credit: Twitter

आरामदायक सीट्स

इस कार में आपको बहुत आरामदायक सीट्स मिलती हैं जिसके चलते लंबी यात्रा करने में कोई दिक्कत नहीं होती।

Credit: Twitter

पर्याप्त लगेज स्पेस

इस बड़े साइज की वैन में यात्रियों को लगेज स्पेस भी खूब सारा मिलता है जो पूरे परिवार के लिए पर्याप्त होता है।

Credit: Twitter

टैक्सी में पॉपुलर

टाटा विंगर सबसे ज्यादा टैक्सी चालकों द्वारा पसंद की जाती है, इसमें 15 लोग आरामदायक यात्रा करते हैं।

Credit: Twitter

फीचर्स भी जोरदार

इस 15 सीटर वैन में कई सीटिंग विकल्प के साथ कंपनी खूब सारे उपयोगी फीचर्स भी देती है जो सहूलियत देते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इस कार को कहते हैं एंबेसडर की बहन, 80 के दशक में जान छिड़कते थे दीवाने