May 16, 2023

पहले से पैसा वसूल है TATA Punch SUV, अब बूंद भर पेट्रोल तक नहीं पिएगी

Anshuman Sakalley

नए प्लेटफॉर्म पर आधारित

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों का नया सब-डिविजन है जो इसे लॉन्च करेगा।

Credit: Tata-Motors

कौन से हैं वो तीन प्लेटफॉर्म

कंपनी अपनी सभी इलेक्ट्रिक कारों को कन्वर्टेड आईसी इंजन प्लेटफॉर्म, बेस्पोक ईवी प्लेटफॉर्म और स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर पेश करेगी।

Credit: Tata-Motors

नैक्सॉन और टिआगो ईवी से अलग

आगामी टाटा अल्ट्रोज ईवी और टाटा पंच ईवी को नैक्सॉन और टिगोर ईवी से इतर सिग्मा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है।

Credit: Tata-Motors

मिलेगा बड़ा बैटरी पैक

टाटा मोटर्स की इस नई आगामी इलेक्ट्रिक कार के साथ दमदार बैटरी पैक दिया जाने वाला है।

Credit: Tata-Motors

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

बतौर इलेक्ट्रिक इस कार में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं और अनुमान है कि सिंगल चार्ज में टाटा पंच इलेक्ट्रिक 300 किमी तक रेंज देगी।

Credit: Tata-Motors

कितनी होगी इसकी कीमत?

टाटा मोटर्स की नई पंच इलेक्ट्रिक को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस ईवी की कीमत 9-10 लाख रुपये के आस-पास होगी।

Credit: Tata-Motors

मार्केट में आते ही मचाएगी भौकाल

पहले से पैसा वसूल इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन ग्राहकों को निश्चित तौर पर पसंद आने वाला है। कम कीमत में ये पूरी तरह पैसा वसूल होगी।

Credit: Tata-Motors

मेंटेनेंस भी होता है कम

सामान्य इंजन वाली कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों में मेंटेनेंस काफी कम होता है, ऐसे में पेट्रोल के साथ-साथ ये खर्च भी बचता है।

Credit: Tata-Motors

Thanks For Reading!

Next: रामचरण का धाकड़ कार कलेक्शन देख आपका दिल करेगा नाटु-नाटु