Jan 9, 2024
टाटा ने 1994 में सूमो एसयूवी लॉन्च की थी, इस कार का नाम सूमो ही पड़ा इसके पीछे एक खास वजह है।
Credit: X
लोगों को यह लगता है टाटा ने इस एसयूवी का नाम जापान के "सूमो" पहलवानों पर रखा है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।
Credit: X
टाटा इंजीनियरिंग के चीफ एग्जीक्यूटिव सुमंत मूलगांवकर को श्रद्धांजलि देने के लिए एसयूवी का ये नाम रखा था।
Credit: X
टाटा मोटर्स ने सुमंत नाम से 'Su' और मूलगांवकर से 'Mo' अक्षर लेकर इस एसयूवी का सूमो नाम रखा था।
Credit: X
1994-1997 तक टाटा ने सूमो की 1 लाख से ज्यादा यूनि बेचीं। भारत में ये पहली 4 व्हील ड्राइव एसयूवी थी।
Credit: X
इस एसयूवी को 2956 सीसी इंजन दिया गया था, ये 3000 आरपीएम पर 83.8 एचपी ताकत जेनरेट करता था।
Credit: X
टाटा की इस एसयूवी में 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया था। ये एक जोरदार ऑफरोड एसयूवी बनकर उभरी थी।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More