Mar 31, 2023
टाटा मोटर्स ने कुछ महीने पहले ही अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टिआगो ईवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है। अब कंपनी ने ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी देना शुरू कर दिया है।
Credit: Tata-Motors
टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को इस कीमत पर लॉन्च किया है कि स्टैंडर्ड कार की कीमत के बजट में टिआगो ईवी आ चुकी है, ऐसे में पेट्रोल का टेंशन ही खत्म हो जाता है। इसके अलावा पर्यावरण को भी ये नुकसान नहीं पहुंचाती।
Credit: Tata-Motors
कार के साथ कंपनी ने 19.2 किलोवाट-आवर बैटरी पैक भी दिया है जो सिंगल चार्ज में 250 किमी तक रेंज देता है, हालांकि ग्राहकों को 315 किमी प्रति चार्ज वाला बैटरी पैक पसंद आ रहा है।
Credit: Tata-Motors
टिआगो इलेक्ट्रिक हैचबैक के केबिन में हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा 8-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके बाद आफ्टर मार्केट स्पीकर की जरूरत खत्म हो जाती है।
Credit: Tata-Motors
टिआगो ईवी में 4 ड्राइविंग मोड्स मिले हैं जिससे ये इलेक्ट्रिक हैचबैक स्पोर्ट मोड में 0-60 किमी/घंटा रफ्तार सिर्फ 5.7 सेकंड में पकड़ लेती है। अलग-अलग ड्राइविंग पैटर्न के हिसाब से इन्हें बदल सकते हैं।
Credit: Tata-Motors
नई टिआगो ईवी के साथ हार्मन का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कीमत पर ये टचस्क्रीन सिस्टम पैसा वसूल डील है जो महंगी कारों में मिलता है।
Credit: Tata-Motors
टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक के अगले हिस्से में ईवी के लिए बनी खास ग्रिल लगी है जिससे ये स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले अलग दिखती है। केबिन में बहुत आरामदायक सीट्स भी दी गई हैं।
Credit: Tata-Motors
सेफ्टी में नई टिआगो ईवी काफी अच्छी है जिसके साथ एबीएस और ईबीडी ब्रेकिंग के लिए दिए गए हैं। इसके अलावा कार के अगले हिस्से में दो एयरबैग्स भी दिए गए हैं।
Credit: Tata-Motors
इस इलेक्ट्रिक कार के साथ कंपनी ने महंगी कार वाले फीचर्स दिए हैं जिनमें जोरदार कनेक्टिविटी विकल्प शामिल हैं। यूजर इस कार से स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकता है।
Credit: Tata-Motors
Thanks For Reading!
Find out More