Jan 24, 2024
भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित कॉरपोरेट घराने टाटा ग्रुप ने अपने सफर कई चाजें ऐसी की हैं, जो भारत में पहली बार हुईं।
Credit: TATA-Group-Website
साल 1945 में टाटा मोटर्स जिसे टेल्को कहा जाता था, ने पहला लोकोमोटिव बनाया। इसके बाद उसे 5000 वैगन असेंबल करने का भी ऑर्डर मिला।
Credit: TATA-Group-Website
साल 1954 में टाटा ने मर्सिडीज बेंज के साथ मिलकर पहला हैवी ड्यूटी ट्रक भारत में लांच किया।
Credit: TATA-Group-Website
साल 1991 में टाटा ने पहली देसी एसयूवी सिएरा लांच की ।
Credit: TATA-Group-Website
टाटा ने पहली इंडियन कार इंडिका साल 1998 में लांच की।
Credit: TATA-Group-Website
साल 2005 में टाटा एस के जरिए पहला मिनी ट्रक लांच किया।
Credit: TATA-Group-Website
इसी तरह 2020 में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी लांच किया।
Credit: TATA-Group-Website
इस साल टेल्को टाटा ब्रांड के तहत आया।
Credit: TATA-Group-Website
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स