Mar 6, 2024

कारों में भी फिल्म इंडस्ट्री के Boss हैं रजनीकांत, इन्हीं के पास सबसे महंगी गाड़ी

Anshuman Sakalley

आलीशान कार कलेक्शन

रजनीकांत का कार कलेक्शन शानदार है और इसमें कई ऐसी कारें है जो बॉलीवुड सेलेब्स के लिए भी एक सपने जैसा है।

Credit: X

Honda Elevate Discount

बेंटले कस्टम लिमोजिन

रजनीकांत को एक्टिंग के साथ कारों का भी बहुत शौक है और इनके कार कलेक्शन में बेंटले की कस्टम लिमोजिन शामिल है।

Credit: X

Hyundai Venue Executive

22 करोड़ की कार

बेंटले की ये लिमोजिन रजनीकांत की जरूरतों के हिसाब से कस्टम होने के बाद काफी महंगी हो जाती है। ये 22 करोड़ की कार है।

Credit: X

रोल्स रॉयस घोस्ट

बॉलीवुड में स्टेटस सिंबल मानी जाने लगी रोल्स रॉयस घोस्ट भी थलाइवा के जानदार कार गैराज का हिस्सा है।

Credit: X

लैंबॉर्गिनी उरुस

तेज रफ्तार के लिए मशहूर लग्जरी एसयूवी लैंबॉर्गिनी उरुस भी रजनीकांत के जबरदस्त कलेक्शन में शामिल है।

Credit: X

पहली कार कौन सी थी

रजनीकांत की पहली कार हिंदुस्तान एंबेसडर थी जो आज भी उनके गैराज में अपनी जगह बनाए हुए है।

Credit: X

मर्सिडीज एएमजी जी63

दुनिया भर की सबसे लग्जरी एसयूवी में शुमार मर्सिडीज एएमजी जी63 रजनीकांत के कलेक्शन में शामिल है।

Credit: X

पॉर्श कायेन एस

पॉर्श की शानदार लुक और दमदार इंजन वाली कायेन एस एसयूवी ने थलाइवा के गैराज में जगह बनाई है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: विद्युत जामवाल का कार कलेक्शन देख लगेगा 440V का झटका, यकीन नहीं होगा