Sep 5, 2024

42,000 करोड़ रुपये की लग्जरी कारें, देखें ब्रुनेई के सुल्तान का रॉयल कलेक्शन

Times Now

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल

सुल्तान हसनल बोल्किआ अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में इनसे मुलाकात की है। इनके पास 42,000 करोड़ रुपये की कारें हैं जिसमें 7,000 लग्जरी कारें है। इनमें से 600 तो सिर्फ रोल्स रॉयस हैं।

Credit: Times-Now

बेंटले

सुल्तान के आलीशान कार कलेक्शन में 1980 से 1990 के दशक की बहुत सारी विंटेज बेंटले कारें मौजूद हैं। विंटेज बेंटले का अलग कलेक्शन है जिसमें सिर्फ अज्यूरा और कॉन्टिनेंटल मॉडल्स की कीमत ही 80 मिलियन डॉलर है।

Credit: Times-Now

फरारी

ब्रुनेई के सुल्तान के कार कलेक्शन में फरारी का भी अलग कलेक्शन है। इसमें बेहद नायाब फरारी एफ50 आती है जिसकी दुनिया भर में सिर्फ 349 यूनिट ही बनाई और बेची गई हैं। इनके पास इसी इतालवी ब्रांड की और भी कई शानदार कारें हैं।

Credit: Times-Now

पॉर्श

सुल्तान हसनल के कार कलेक्शन में 55 पॉर्श 928 कारें और 32 एस4 मॉडल्स शामिल हैं। पॉर्श की 911 लॉन्च से पहले ये कारें तैयार की गई थीं, यानी कंपनी की सबसे पहली और खूबसूरत सुपरकारें इनके पास हैं। खासतौर पर पॉर्श 928 यूनीक कार है।

Credit: Times-Now

रोल्स-रॉयस

600 से भी ज्यादा रोल्स रॉयस कारों के लिए सुल्तान का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है। इनमें से एक 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड रोल्स रॉयस सिल्वर स्पर 2 है जो बेशकीमती कार है। इसके अलावा कई कस्टम डिजाइन रोल्स रॉयस भी इनके कलेक्शन में शामिल है।

Credit: Times-Now

मैक्लेरेन

जानकारी के मुताबिक सुल्तान के पास 10 मैक्लेरेन एफ1 कारें हैं, वहीं इस ब्रांड की कुल 106 कारें इनके कार कलेक्शन में शामिल है। इसके अलावा मैक्लेरेन की नायाब एफ1 जीटी लॉन्गटेल भी इनके पास है जो दुनिया में बहुत कम लोगों के पास है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: हायाबूसा से कावासाकी तक, इन सुपरबाइक्स की तूफानी रफ्तार के आगे सब फेल