हर सड़क के लिए अलग स्पीड लिमिट,सर्दियों में चेक कर लें ताजा नियम

Dec 26, 2022

By: प्रशांत श्रीवास्तव

इस एक्सप्रेस-वे पर घटी लिमिट

सर्दियों में कोहरे और उससे होने वाले हादसे को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट घटा दी गई है। 15 फरवरी तक कार जैसे हल्के वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड 80 KM/H और भारी वाहनों के लिए 60 KM/H कर दी गई है।

Credit: BCCL

फोर लेन के लिए ये है स्पीड लिमिट

फोन लेन वाले हाईवे पर कार सहित 8 सीटर वाहन के लिए अधिकतम स्पीड 100 KM/H है। जबकि मोटर साइकिल के लिए स्पीड लिमिट 80 KM/H है। वही 9 सीट से ज्यादा वाले वाहन के लिए स्पीड लिमिट 90 KM/H है।

Credit: BCCL

शहर की सड़कों की जानें लिमिट

म्युनिसिपल रोड के लिए कार और 8 सीटर वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 70 KM/H है। जबकि दोपहिया वाहन के लिए स्पीड लिमिट 60 KM/H है।

Credit: BCCL

कारों के लिए अलग-अलग लिमिट

एक्सप्रेस-वे पर कार की अधिकतम स्पीड लिमिट 120 KM/H है। जबकि 4 लेन पर 80 और शहरों की सड़कों पर 70 KM/H स्पीड लिमिट तय की गई है।

Credit: BCCL

बाइक का भी अलग है नियम

बाइक के लिए एक्सप्रेस-वे (चलाने की अनुमति होने पर) पर स्पीड लिमिट 80 KM/H है। जबकि 4 लेन पर 80 और शहर की सड़कों पर 60 KM/H है।

Credit: BCCL

बड़े वाहनों के लिए कम है लिमिट

9 सीट से ज्यादा वाले वाहनों के लिए एक्सप्रेस-वे पर 100 KM/H, 4 साल पर 90 और शहरों में 60 KM/H पर स्पीड लिमिट तय की गई है।

Credit: Twitter

थ्री-व्हीलर की जानें लिमिट

थ्री-व्हीलर को एक्सप्रेस-वे पर चलाने की अनुमति नही है। जबकि 4 लेन और शहरों के लिए इसकी अधिकतम स्पीड लिमिट 50 KM/H है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं कैप्टन सीमा भवानी, खड़े होकर 179 KM चलाई Royal Enfiel

ऐसी और स्टोरीज देखें