Aug 18, 2023

सुपरस्टार विजय सेतुपति का कार कलेक्शन है उनकी एक्टिंग की तरह बवाल

Anshuman Sakalley

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

विजय सेतुपति के लग्जरी कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज सेडान शामिल है जो खूबसूरत गाड़ी है।

Credit: Twitter

कीमत करीब 1.5 करोड़

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की एक्सशोरूम कीमत करीब 1.42 करोड़ रुपये है और इसका केबिन बहुत आरामदायक है।

Credit: Twitter

New Hero Karizma

मिनी कूपर

बीएमडब्ल्यू ग्रुप की मिनी कूपर भी विजय सेतुपति के आलीशान कार कलेक्शन का हिस्सा बनी हुई है।

Credit: Twitter

टोयोटा फॉर्च्यूनर

साउथ के इस सुपरस्टार के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है जिसका इस्तेमाल वो अक्सर करते हुए दिखाई देते हैं।

Credit: Twitter

साउथ सुपरस्टार विजय

विजय सेतुपति ने ना सिर्फ साउथ की फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि बॉलीवुड और ओटीटी पर भी अपनी धाक जमा ली है।

Credit: Twitter

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा फॉर्च्यूनर के अलावा विजय सेतुपति के पास इसी कंपनी की इनोवा क्रिस्टा भी कलेक्शन में शामिल है।

Credit: Twitter

ह्यून्दे ग्रैंड आई10

रोजाना इस्तेमाल के लिए इनके शानदार कार कलेक्शन में आम आदमी की ह्यून्दे ग्रैंड आई10 शामिल है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू जी310जीएस

कारों के अलावा बाइक्स भी विजय को काफी पसंद हैं और इनके कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू जी310जीएस आती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: राजकुमार के लिए ये कार छोड़ गए माधवराव सिंधिया, पूरे कलेक्शन पर हावी